scriptअब एक पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के सभी सीनियर व जूनियर वकील, न्यायालय से जुड़े केस की होगी जानकारी | CG NEWS: all senior and junior lawyers of Chhattisgarh on one portal | Patrika News
भिलाई

अब एक पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के सभी सीनियर व जूनियर वकील, न्यायालय से जुड़े केस की होगी जानकारी

CG NEWS: इससे नई लॉयर बेस्ट वेबसाइट से उन वकीलों को खास फायदा होगा, जिन्होंने अभी अपनी पढ़ाई पूरी करके वकालत का आगाज किया है। पोर्टल के जरिए वे क्लाइंट के साथ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

भिलाईDec 05, 2022 / 04:25 pm

CG Desk

,.

file photo

न्यायालय से जुड़े केस और अन्य कामकाजों के लिए वकील खोजने अब किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। भिलाई के संतोष रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक खास वेबसाइट तैयार की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तमाम वकील एक ही पोर्टल पर मौजूद रहेंगे। क्लाइंट वकीलों के अनुभव, उनके पुराने केस, दक्षता जैसी जानकारी वेबसाइट पर देखकर अपने कामकाज के लिए वकील का चुनाव कर सकेंगे।

रूंगटा आर-1 कॉलेज में टेक्नोक्रेट्स को स्टार्टअप से जोड़ने रविवार को आइडिया फिएस्टा प्रोग्राम कराया गया, जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र आदित्य राज, तानियाश्री और तुषार मिश्रा ने लगातार 36 घंटे की कंप्यूटर कोडिंग के बाद इस वेबसाइट को तैयार कर दिया। फिएस्टा में 90 टीमों ने अलग-अलग आइडिया के साथ कंप्यूटर कोडिंग के जरिए समाज को कुछ बेहतर देने की कोशिश की। विद्यार्थियों ने बताया कि इससे नई लॉयर बेस्ट वेबसाइट से उन वकीलों को खास फायदा होगा, जिन्होंने अभी अपनी पढ़ाई पूरी करके वकालत का आगाज किया है। पोर्टल के जरिए वे क्लाइंट के साथ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

कैमरा बता देगा कौन है अनवॉन्टेड
इस आइडिया फिएस्टा में कुंदन कुमार और अश्वनी ने खास सरविलांस सिस्टम तैयार किया है, जिसकी मदद से रिहायशी सोसाइटी में घटनाओं को रोका जा सकेगा। एआई की मदद से कैमरे में सोसाइटी के लोगों की पहचान पहले से फीड कर ली जाएगी। यदि कोई बाहर से सोसाइटी में आता है तो इसके बारे में विशेष सॉफ्टवेयर अध्यक्ष को सूचना भेजेंगे। पुलिस इसकी मदद से उन प्रतिबंधित क्षेत्रों में अपराध रोक सकेगी जहां वीआईपी लोगों के सिवाए कोई और नहीं आ सकता।

Hindi News / Bhilai / अब एक पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के सभी सीनियर व जूनियर वकील, न्यायालय से जुड़े केस की होगी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो