scriptCG Election 2025: कांग्रेस में दावेदारी के लिए मची होड़, इधर भाजपा ने बदली रणनीति, ले रही पब्लिक फीडबैक | CG Election 2025: There is a competition for the claim in Congress, while BJP has changed its strategy | Patrika News
भिलाई

CG Election 2025: कांग्रेस में दावेदारी के लिए मची होड़, इधर भाजपा ने बदली रणनीति, ले रही पब्लिक फीडबैक

CG Election 2025: कांग्रेस इस बार दावेदारों के आवेदनों के आधार पर योग्य प्रत्याशियों के चयन की तैयारी कर रही है, तो भाजपा पब्लिक फीडबैक जोर दे रही है

भिलाईJan 13, 2025 / 12:33 pm

चंदू निर्मलकर

bjp-congress news
CG Election 2025: नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों के नेता चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत कांग्रेस इस बार दावेदारों के आवेदनों के आधार पर योग्य प्रत्याशियों के चयन की तैयारी कर रही है, तो भाजपा पब्लिक फीडबैक जोर दे रही है। कांग्रेस में दावेदारों ने आवेदन जमा कराना भी शुरू कर दिया है। अकेले दुर्ग शहर में महापौर पद के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के आवेदन जमा हो जाने की खबर है। वहीं भाजपा जल्द ही कार्यशाला आयोजित कर पब्लिक फीडबैक लेने की रणनीति की तैयारी कर रही है।

CG Election 2025: 15 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता

प्रदेश में नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए 15 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि 15 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही आचार संहिता की घोषणा कर दी जाएगी, वहीं नगरीय निकायों के साथ पंचायतों के चुनाव लगभग एक साथ करा लिए जाएंगे। इन संभावनाओं को लेकर चर्चे के कारण जिले में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नेताओं के दरवाजों पर दावेदारों की होड़ लगनी शुरू हो गई है। दावेदार अपने-अपने दल के वरिष्ठ नेताओं के दरबार में हाजिरी लगाकर दावेदारी पुख्ता करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। हालांकि अभी प्रदेश स्तर पर प्रत्याशी चयन के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों द्वारा कोई मानदंड तय नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: चुनाव लड़ने पार्षदों को देनी होगी 5 महीने की सैलरी, PCC चीफ के फरमान के बाद मचा हड़कंप

कांग्रेस में हर पद के लिए आवेदन

कांग्रेस नेताओं ने पिछले दिनों बैठक कर जिम्मेदार पदाधिकारियों व दावेदारों को स्थानीय स्तर पर अपनाए जाने वाले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया की जानकारी दे दी है। इसके तहत प्रत्येक दावेदार को अपने ब्लाक अध्यक्ष अथवा वरिष्ठ नेताओं को आवेदन सौंपना होगा। इन आवेदनों को जिला स्तर पर एकजाई कर पैनल तैयार कर प्रदेश के आला नेताओं को भेजा जाएगा। पैनल में शामिल नामों की प्रदेश स्तर पर समीक्षा होगी और इसके बाद एक नाम की घोषणा की जाएगी।

भाजपा की मंगलवार को कार्यशाला

जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि प्रदेश स्तर पर कार्यशाला कर प्रत्याशी चयन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। यहां आवेदन से दावेदारी के बजाए पब्लिक फीडबैक पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिए जाने वाले आवेदनों पर भी विचार होगा, लेकिन अंतिम आधार फीडबैक और जीत सकने की योग्यता व क्षमता होगी। जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।
कांग्रेस में हर बड़े नेता को आवेदन
नगर निगम दुर्ग के महापौर के लिए भी दावेदारों के आवेदन जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया है। खास बात यह है कि दावेदारों द्वारा जिले के हर बड़े नेता के बाद आवेदन जमा कराने की रणनीति अपनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में महापौर के लिए अब तक सत्यवती वर्मा, रामकली यादव, प्रेमलता साहू, जमुना साहू, निर्मला साहू समेत कुछ लोगों द्वारा आवेदन जमा कराया जा चुका है। शहर अध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे, संबंधित ब्लाक अध्यक्षों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के पास आवेदन जमा कराए जाने की जानकारी मिली है।

भाजपा में भी आधा दर्जन दावेदारों की चर्चा

भाजपा में दुर्ग महापौर के लिए किसी दावेदार द्वारा आवेदन जमा कराने की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच नामों की चर्चा जोरशोर से चल रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद अलका बाघमार, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर और डॉ. मानसी गुलाटी का नाम इसमें सबसे आगे है। इसके अलावा गायत्री वर्मा, लीना देवांगन, कुमुद बघेल, पार्षद पुष्पा वर्मा के नामों की भी चर्चा है। नगर निगम का पूरा क्षेत्र दुर्ग शहर विधानसभा में होने के कारण विधायक गजेंद्र यादव की पसंद को प्राथमिकता को लेकर भी चर्चा है।

Hindi News / Bhilai / CG Election 2025: कांग्रेस में दावेदारी के लिए मची होड़, इधर भाजपा ने बदली रणनीति, ले रही पब्लिक फीडबैक

ट्रेंडिंग वीडियो