scriptBreaking : भिलाई में हत्यारें के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग का चाकू मारकर किया था मर्डर, 3 आरोपियों का टूटा घर | Breaking : bulldozer action in bhilai,three murderer killed minor | Patrika News
भिलाई

Breaking : भिलाई में हत्यारें के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग का चाकू मारकर किया था मर्डर, 3 आरोपियों का टूटा घर

Breaking News : भिलाई में बुलडोजर एक्शन से तीन हत्या के आरोपियों के घर तोड़कर कड़ी कार्रवाई की गई है।

भिलाईFeb 12, 2024 / 01:19 pm

Kanakdurga jha

bulldozer_action_in_bhilai.jpg
Bulldozer Action In Bhilai : भिलाई में बुलडोजर एक्शन से तीन हत्या के आरोपियों के घर तोड़कर कड़ी कार्रवाई की गई है। (bhilai breaking) इसके लिए इलाके के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने निर्देश जारी किया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल आरोपियों के घर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई की। (breaking news) बता दें की, 21 जनवरी को 12वीं कक्षा के छात्र शिवम साव उम्र 17 साल नाबालिग युवक की हत्या कर दी गई थी। (bhilai breking news) जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

Weather Update : अगले 36 घंटे तक जमकर होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ALERT, गिरेंगे ओले



3 आरोपियों के घर चला बुलडोजर

Bhilai Breaking : पांच हत्यारों में से तीन हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इसके लिए विधायक रिकेश सेन ने निर्देश जारी किया था। (cg breaking) आज सुबह निगम की टीम मिलान चौक पहुंची। पांच हत्यारों में से 3 मोतिन बी, सियानंद चौहान और लूटन प्रसाद चौहान के घर बुलडोजर कार्रवाई हुई। (breaking news) कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilai / Breaking : भिलाई में हत्यारें के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग का चाकू मारकर किया था मर्डर, 3 आरोपियों का टूटा घर

ट्रेंडिंग वीडियो