Weather Update : अगले 36 घंटे तक जमकर होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ALERT, गिरेंगे ओले
3 आरोपियों के घर चला बुलडोजर Bhilai Breaking : पांच हत्यारों में से तीन हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इसके लिए विधायक रिकेश सेन ने निर्देश जारी किया था। (cg breaking) आज सुबह निगम की टीम मिलान चौक पहुंची। पांच हत्यारों में से 3 मोतिन बी, सियानंद चौहान और लूटन प्रसाद चौहान के घर बुलडोजर कार्रवाई हुई। (breaking news) कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिस के जवान मौजूद रहे।