Breaking news: बाइक भिड़ंत में 2 चचेरे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत, मेहमानों के लिए लेने आ रहे थे सब्जी पुलिस ने आरोपी शशि ठाकुर और दशरत ठाकुर के खिलाफ धारा 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना 22 अक्टूबर रात करीब 10 बजे की है। अंकलहिन बाई ठाकुर ने इसकी शिकायत की।
उसका बेटा शशी ठाकुर (30 वर्ष) और दशरथ ठाकुर (25 वर्ष) दोनों मजदूरी करते है। घटना के दिन दोनों में शराब को लेकर विवाद किए। बड़ा बेटा शशी ठाकुर घर आकर अपने छोटे भाई दशरथ ठाकुर से बोला कि एक पौवा शराब के लिए उसे 100 रुपए दिया था। दारू लाया नहीं है दारू चाहिए। दशरत उसे इनकार करते हुए कहा कि काशी को पैसा दिया था, वहीं जाने। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया।