scriptAyushman Card पर बड़ा अपडेट: इस तारीख से पहले बनवाए कार्ड अब नहीं चलेगा, क्या करें एक क्किल में जानें | Big update on Ayushman Card: Old cards made before 2018 will not work | Patrika News
भिलाई

Ayushman Card पर बड़ा अपडेट: इस तारीख से पहले बनवाए कार्ड अब नहीं चलेगा, क्या करें एक क्किल में जानें

Ayushman Card: नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रहने वालों के 50 हजार आयुष्मान कार्ड बन कर आ गया है। आयुष्मान कार्ड मितानीन घर-घर जाकर वितरण करेंगी…

भिलाईJul 05, 2024 / 08:01 am

चंदू निर्मलकर

Ayushman Card Update
Ayushman Card: शासन की अतिमहत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सभी नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रहने वालों के 50 हजार आयुष्मान कार्ड बन कर आ गया है। आयुष्मान कार्ड मितानीन घर-घर जाकर वितरण करेंगी। बीपीएल आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का व सामान्य वर्ग आयुष्मान कार्ड से 50 हजार रुपए तक का ईलाज नि:शुल्क करा सकते हैं।

Ayushman Card Update: 2018 से पहले का बना पुराना कार्ड नहीं चलेगा

पहले का बना स्मार्ट कार्ड अब नहीं चलेगा। नया आयुष्मान कार्ड बनवाना ही पड़ेगा। 2018 के बाद का बना आयुष्मान कार्ड पर इलाज होगा। उन्हें दुबारा बनवाने की आवश्यकता नहीं है। विशेष प्रकार के इलाज के लिए मुख्यमंत्री के पास आवेदन देने से स्वीकृति के अनुसार इलाज हो सकता है। इसमें 25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh के इन अस्पतालों में भारी गड़बड़ी, फ्री इलाज के नाम चल रहा करोड़ों का धंधा!

Ayushman Card New Rules: 3 हजार प्रकार की बीमारियों का होगा इलाज

आयुष्मान कार्ड से 3 हजार प्रकार के बीमारियों का इलाज अब हो सकता है। पहले के शिकायतों को आधार मानकर अब अन्य अस्पतालों में दांत का इलाज, डिलिवरी, आंख व 163 सामान्य बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता है।
Ayushman Card Update

सेक्टर-9 में आयुष्मान से इलाज

भिलाई के नागरिकों लिए अच्छी खबर है। शासन के विशेष पहल पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 में डिलिवरी, दांत, आंख का इलाज अब आयुष्मान कार्ड से हो सकती है। आयुष्मान कार्ड हितग्राही के मोबाइल में दर्ज है, तो फोटो देखकर भी आयुष्मान कार्ड से इलाज हो सकेगा।

1.75 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना है शेष

निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। यह शासन की अति महत्वकांक्षी योजना है। करीब 1.75 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है।
Ayushman Card New Rules
इसके लिए कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। मितानीन घर-घर जाकर पुराने आयुष्मान कार्ड को वितरित करेगी। नया आयुष्मान बनाने के लिए प्रथम पाली में घर-घर जाकर कार्ड बनाया जाएगा व द्वितीय पाली में सभी आंगनबाड़ी केंद्रो व नजदीकी लोक सेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

यह है जरूरी

नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन के लिए आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर, राशन कार्ड का होना जरूरी है। इसी के आधार पर नवीन आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जिले के सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / Ayushman Card पर बड़ा अपडेट: इस तारीख से पहले बनवाए कार्ड अब नहीं चलेगा, क्या करें एक क्किल में जानें

ट्रेंडिंग वीडियो