Bhilai Station:
रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि काम लगभग पूरा हो गया है, इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई स्टेशन छत्तीसगढ़ का पहला स्टेशन होगा, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है।
Bhilai Station: ये सुविधाएं हुई है विकसित
- 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
- 122 वर्गमीटर में गार्डनिंग, लैंडस्कैपिंग
- प्लेटफॉर्म शेल्टर, 10 किलोवाट पावर क्षमता के सोलर पैनल
- 4300 वर्गमीटर में प्लेटफॉर्म
- 668 वर्ग मीटर में पार्किंग सुविधा
- तीन हाईमास्ट लाइट
- चार आधुनिक टॉयलेट
- भव्य बुकिंग काउंटर
- दिव्यांगों के लिए स्पेशल रैंप
रेलवे इंजन के मॉडल से संदेश
पुरानी भिलाई
रेलवे स्टेशन के सामने एक इंजन का मॉडल तैयार किया गया है। आगे का हिस्सा स्टीम इंजन (बंगाल नागपुर रेलवे -59) है और पीछे का हिस्सा जी-12 श्रेणी का इलेक्ट्रिक इंजन (लोकोमोटिव) है। इस तरह से रेलवे इंजन की शक्ति में पिछले 136 साल के दौरान इजाफा हुआ है। 2,000 हॉर्स पावर स्टीम इंजन (1888) से 12,000 हॉर्स पावर (जी-12 श्रेणी) इलेक्ट्रिक इंजन (2024) तक का सफर एक बड़ी उपलब्धि है।