scriptBhilai Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहला स्टेशन बन कर तैयार, 8 करोड़ की लागत से कायाकल्प, ये है सुविधाएं… | Bhilai Station: The first station under Amrit Bharat Station | Patrika News
भिलाई

Bhilai Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहला स्टेशन बन कर तैयार, 8 करोड़ की लागत से कायाकल्प, ये है सुविधाएं…

Bhilai Station: जिले में अंग्रेजों के जमाने में पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन 136 साल पहले शुरू हुआ था। अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प हो चुका है। 8 करोड़ रुपए की लागत से यहां सुविधाएं बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण किया गया है।

भिलाईSep 29, 2024 / 08:47 am

Shradha Jaiswal

bhilai station
Bhilai Station: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अंग्रेजों के जमाने में पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन 136 साल पहले शुरू हुआ था। अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका कायाकल्प हो चुका है। 8 करोड़ रुपए की लागत से यहां सुविधाएं बढ़ाने के साथ सौंदर्यीकरण किया गया है।
Bhilai Station: रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि काम लगभग पूरा हो गया है, इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई स्टेशन छत्तीसगढ़ का पहला स्टेशन होगा, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें

Bhilai News: Facebook पर दोस्ती के बाद चढ़ा प्यार का परवान, फिर बीएड छात्रा के साथ बंद कमरे में… मामला पहुंचा थाना

Bhilai Station: ये सुविधाएं हुई है विकसित

  • 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
  • 122 वर्गमीटर में गार्डनिंग, लैंडस्कैपिंग
  • प्लेटफॉर्म शेल्टर, 10 किलोवाट पावर क्षमता के सोलर पैनल
  • 4300 वर्गमीटर में प्लेटफॉर्म
  • 668 वर्ग मीटर में पार्किंग सुविधा
  • तीन हाईमास्ट लाइट
  • चार आधुनिक टॉयलेट
  • भव्य बुकिंग काउंटर
  • दिव्यांगों के लिए स्पेशल रैंप

रेलवे इंजन के मॉडल से संदेश

पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन के सामने एक इंजन का मॉडल तैयार किया गया है। आगे का हिस्सा स्टीम इंजन (बंगाल नागपुर रेलवे -59) है और पीछे का हिस्सा जी-12 श्रेणी का इलेक्ट्रिक इंजन (लोकोमोटिव) है। इस तरह से रेलवे इंजन की शक्ति में पिछले 136 साल के दौरान इजाफा हुआ है। 2,000 हॉर्स पावर स्टीम इंजन (1888) से 12,000 हॉर्स पावर (जी-12 श्रेणी) इलेक्ट्रिक इंजन (2024) तक का सफर एक बड़ी उपलब्धि है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहला स्टेशन बन कर तैयार, 8 करोड़ की लागत से कायाकल्प, ये है सुविधाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो