यह घटना रविवार को रात 11.30 बजे की है। नीलेश अग्रवाल इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। मरोदा सेक्टर के इंदिरा चौक के पास उसका घर है। वह ड्यूटी के बाद अपनी पत्नी को उसके मायके भिलाई-3 लेने गया था। वापस लौटते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वहां से भाग निकला। वहीं घायल नीलेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। सुपेला अस्पताल में शुुरुआती इलाज के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनकी दो साल की एक बेटी भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिग्नल पर बाइक पर मारी टक्कर
ड्यूटी खत्म होने के बाद नीलेश उसे लेने गया। वापस आते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नीलेश बाइक से दूर जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी ट्रक के पहिए के सामने आ गई।
हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया।
2 साल की बेटी के सिर उठा मां का साया
खिलेश्वरी हाउस वाइफ थी। नीलेश और खिलेश्वरी की दो साल की बेटी भी है। इस हादसे ने उस मासूम के सिर से मां का साया छीन लिया। खिलेश्वरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।