scriptप्रोफेसर हमला केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पत्नी संग आंध्रप्रदेश में छिपा था प्रोबीर, पूर्व CM के बेटे से भी हुई थी पूछताछ | Bhilai News: Mastermind of professor attack case arrested | Patrika News
भिलाई

प्रोफेसर हमला केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पत्नी संग आंध्रप्रदेश में छिपा था प्रोबीर, पूर्व CM के बेटे से भी हुई थी पूछताछ

Bhilai Professor Assault Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रोफेसर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मेन आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

भिलाईJan 14, 2025 / 12:39 pm

Khyati Parihar

Bhilai News
Bhilai News: भिालई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आंध्राप्रदेश के काकीनाड़ा में अपने दोस्त धीरज वस्त्रकार के साथ रह रहा था। पुलिस कई दिनों से आरोपी को तालाश करने उसके परिजनों के नंबर को सर्विलेंस में डाली हुई थी।
पुलिस ने बताया कि इसी बीच आरोपी की डॉक्टर पत्नी पूर्णिमा यादव के मोबाइल से मिले सुराग से पुलिस की 5 सदस्यीय टीम आंध्रा तक पहुंची। आरोपी वहां अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में पूजा करने वाला था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का दोस्त टीके पवन उसकी पत्नी को लेकर आंध्रा पहुंचा था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रोबीर, धीरज और पवन न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की पत्नी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Ambikapur News: कार सवार बदमाशों ने युवक को दिनदहाड़े जमकर पीटा, रॉड व लाठी से किया हमला, देखें VIDEO

रास्ता रोककर हमला किया था

यह घटना 19 जुलाई 2024 की है। प्रोफेसर विनोद शर्मा खूबचंद बघेल महाविद्यालय से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में दो बाइक में सवार 6 आरोपियों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडो से हमला कर दिया था। इस हमले का आरोप प्रोबीर शर्मा और उसके साथियों पर लगा था। प्रोबिर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्रोबिर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन शिवम मिश्रा अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आज दोपहर उसे कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपे जाने की मांग करेंगे। – सुखनंदन राठौर, एएसपी

चैतन्य से पूछे गए थे 20 सवाल

इस मामले में पूर्व सीएम के बेटे का नाम सामने आने के बाद चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 20 सवाल पूछे थे। इनमें से कुछ के जवाब चैतन्य ने दिए और बाकी का जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चैतन्य और प्रोफेसर मामले में उनके संबंध? क्या आरोपी आपके दोस्त हैं? उन्हें कैसे जानते हैं? आरोपियों से क्या बातचीत हुई है? जैसे सवाल पूछे गए।
चैतन्य बघेल ने मीडिया से कहा था कि, पुलिस पूछताछ में जो सवाल पूछे गए, उसमें बयान दर्ज कराया है। बाकी जानकारी के लिए आप पुलिस से बात कीजिए। मुझे कुछ नहीं कहना है।

Hindi News / Bhilai / प्रोफेसर हमला केस का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पत्नी संग आंध्रप्रदेश में छिपा था प्रोबीर, पूर्व CM के बेटे से भी हुई थी पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो