पुलिस ने बताया कि इसी बीच आरोपी की डॉक्टर पत्नी पूर्णिमा यादव के मोबाइल से मिले सुराग से पुलिस की 5 सदस्यीय टीम आंध्रा तक पहुंची। आरोपी वहां अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में पूजा करने वाला था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का दोस्त टीके पवन उसकी पत्नी को लेकर आंध्रा पहुंचा था।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों प्रोबीर, धीरज और पवन न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की पत्नी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। रास्ता रोककर हमला किया था
यह घटना 19 जुलाई 2024 की है।
प्रोफेसर विनोद शर्मा खूबचंद बघेल महाविद्यालय से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में दो बाइक में सवार 6 आरोपियों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडो से हमला कर दिया था। इस हमले का आरोप प्रोबीर शर्मा और उसके साथियों पर लगा था। प्रोबिर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने प्रोबिर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन शिवम मिश्रा अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आज दोपहर उसे कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपे जाने की मांग करेंगे। – सुखनंदन राठौर, एएसपी
चैतन्य से पूछे गए थे 20 सवाल
इस मामले में पूर्व सीएम के बेटे का नाम सामने आने के बाद चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 20 सवाल पूछे थे। इनमें से कुछ के जवाब चैतन्य ने दिए और बाकी का जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चैतन्य और प्रोफेसर मामले में उनके संबंध? क्या आरोपी आपके दोस्त हैं? उन्हें कैसे जानते हैं? आरोपियों से क्या बातचीत हुई है? जैसे सवाल पूछे गए। चैतन्य बघेल ने मीडिया से कहा था कि, पुलिस पूछताछ में जो सवाल पूछे गए, उसमें बयान दर्ज कराया है। बाकी जानकारी के लिए आप पुलिस से बात कीजिए। मुझे कुछ नहीं कहना है।