scriptCG News: डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, परिजन दवा लेने गए, लौटे तो हो चुकी थी मौत… | As soon as the doctor gave the injection | Patrika News
भिलाई

CG News: डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, परिजन दवा लेने गए, लौटे तो हो चुकी थी मौत…

CG News: रायपुर में अपनी गाड़ी में ही रात को सो गया। वह घर नहीं गया। सोमवार को हेल्पर ने फोन पर परिजनों को जानकारी दी कि जितेन्द्र की तबियत ठीक नहीं है। उसको ले जाकर इलाज कराए।

भिलाईOct 03, 2024 / 12:13 pm

Love Sonkar

CG news
CG News: हथखोज शीतलापारा निवासी जितेन्द्र पांडेय की मौत हो गई। वह गुड्स सर्विस में अपनी ही गाड़ी चलाता था। तीन दिन से उसकी तबियत खराब थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दे दिया था। इसलिए मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें: Korba News: आश्रम में भोजन के बाद बिगड़ी 19 छात्राओं की तबीयत, इस हाल में पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कंप

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि हथखोज निवासी प्रकाश पांडेय के पास दो गाड़ी है। उसका बेटा जितेन्द्र पांडेय खुद एक गाड़ी को चलाता था। चंद्रपुर से रविवार को वापस आ रहा था। उसकी तबीयत बिगड़ गई। रायपुर में अपनी गाड़ी में ही रात को सो गया। वह घर नहीं गया। सोमवार को हेल्पर ने फोन पर परिजनों को जानकारी दी कि जितेन्द्र की तबीयत ठीक नहीं है। उसको ले जाकर इलाज कराए।
CG News

इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी तबीयत

परिजन मंगलवार को रायपुर से जितेन्द्र को घर लाए। बुधवार को पास में रहने वाले डॉक्टर शर्मा से उसका इलाज कराया। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया और दवाई दी लेकिन उसकी तबियत और बिगड़ गई। उसे लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bhilai / CG News: डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, परिजन दवा लेने गए, लौटे तो हो चुकी थी मौत…

ट्रेंडिंग वीडियो