थल सेना में अग्निवीरों की प्रदेश स्तरीय भर्ती के लिए यहां रविशंकर स्टेडियम में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 1 दिसंबर को हुई। गुरूवार को युवाओं की अग्निवीरों की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा पूर्ण कर ली गई। इसके लिए इन आठ दिनों में जिलेवार पंजीयन के हिसाब से अलग-अलग तिथियों में युवाओं को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया गया।
इन आठ दिनों में पंजीयन कराने वाले 47 हजार 97 युवाओं में से 28 हजार 931 युवा कौशल परीक्षा में शामिल हुए। रविशंकर स्टेडियम परिसर में इंट्रेंस के साथ रजिस्ट्रेशन व दस्तावेजों की जांच, टोकन, थंबिंग, हाइट टेस्ट लिए गए। जो इन सभी पड़तालों में पास होने वाले अभ्यर्थियों से 1600 मीटर की रनिंग भी कराई गई।
नर्सिंग असिस्टेंट के लिए 22 हजार
रैली में अब नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती भी जाएगी। इसके लिए 22 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया। इनका अग्निवीरों की तरह दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इनमें चयनित युवाओं को फिजिकल व मेडिकल के बाद जनवरी में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।