एक युवक ने कहा कि अंकल आप भी अपनी चेन उतर दीजिए। दूधनाथ झांसे में आ गया और गले में पहना 10 तोले की सोने की चेन और हाथों में 4 तोल के ब्रेसलेट को उतारकर रखने लगा। तभी युवक कागज में लपेटकर रखने की बात कहते हुए इस कदर उलझाया कि दूधनाथ को समझ में नहीं आया कि कब उसके असली गहने अपने पास रख लिए और कागज में पत्थर लपेटकर दे दिए। शक होने पर कुछ दूर जाने के बाद डिक्की खोलकर देखा तब तक वह लूट चुका था। जिस युवक को थप्पड़ जड़ा था, उसने ही चेन उतारने में मदद की। फिर ब्रेसलेट को उतारकर एक कागज में पैक किया और आरसी बुक वाले बैग में डालकर डिक्की में रख दिया।
एसएसपी अजय यादव ने तत्काल नंदिनी, अमलेश्वर, रायपुर सीमा में नाकेबंदी करवाई। दूसरे जिले में भी प्वाइंट नाकेबंदी की। पर कोई सुराग नहीं मिला। सीसाीटीवी कैमरे के फुटेज से पता लगाने की कोशिश
पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। अब तक तीन स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने फुटेज एकत्र किए हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।