पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल नंबर 9425792664 से फ ोन पर 1000 बोरी एसीसी सीमेंट या कांक्रीट सीमेंट मंगाया। दिलीप ने 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट उसे उपलब्ध करा दिया। जिसमें 120 बोरी छावनी जलेबी चौक आदित्य मिश्रा की साइड, 200 बोरी कैलाश नगर पांडेय ट्रेडर्स, 200 बोरी एमजे कालेज के पास दुर्गा नगर डॉक्टर देशमुख के मकान साइड और 100 बोरी अवधपुरी रिसाली नेतराम की साइड पर खाली कराया। सीमेंट को एसीसी सीमेंट कंपनी जामुल के वेयरहाउस लिया था। जिसका इनवाइस नम्बर है। जब उक्त साइड पर जाकर पता किया तो उन लोगों ने बताया कि अजय पांडेय से सीमेंट लिया और उसे पूरा पैसे भी दे चुके है। तब दिलीप को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया।