scriptतीन चरणों में होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव | Zilla Parishad and Panchayat Samiti member elections | Patrika News
भरतपुर

तीन चरणों में होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव

-जिला प्रमुख व 12 पंचायत समितियों के चुने जाएंगे प्रधान

भरतपुरAug 06, 2021 / 02:40 pm

Meghshyam Parashar

तीन चरणों में होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव

तीन चरणों में होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव

भरतपुर. पिछले लंबे समय से हो रहा गांवों की अधूरी सरकार को पूरी करने का सपना अब साकार होगा। जिला परिषद् सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव क्षेत्रों में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है।ञ
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सदस्य पदों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जाने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 15 अगस्त के रविवार के अवकाश को छोड़कर नामांकन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से, 18 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी तथा तीन बजे पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन तथा आवश्यक होने पर सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रथम चरण का मतदान 26 अगस्त को, द्वितीय चरण का मतदान 29 अगस्त को एवं तृतीय चरण का मतदान एक सितम्बर को किया जाएगा तथा मतगणना 4 सितम्बर को सुबह नौ बजे से जिला मुख्यालय पर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत गुप्ता ने बताया कि जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को एवं उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधानों का चुनाव 7 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित तिथियों को सुबह 10 बजे से जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। सुबह साढ़े 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर एक बजे तक नाम वापसी उसके पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं आवश्यक होने पर दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। तत्पश्चात मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। जिले में जिला परिषद के सदस्य पद का निर्वाचन 26 अगस्त को किया जाएगा तथा निर्वाचन के प्रथम चरण में पंचायत समिति बयाना, वैर, भुसावर, एवं रूपवास, द्वितीय चरण में पंचायत समिति कामां, पहाड़ी, नगर एवं डीग तथा तृतीय चरण में पंचायत समिति कुम्हेर, नदबई, उच्चैन एवं सेवर के सदस्य पदों का निर्वाचन कराया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की आशंका पर बढ़ाए मतदान केंद्र

इस बार कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला परिषद् के जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान के पद के दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। इस बार चुनाव में खास बात यह रहेगी कि पहली बार जिले में सातों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक कांग्रेस से हैं, जहां कांग्रेस के लिए खुद का वर्चस्व कायम रखने के लिए चुनौती रहेगी तो भाजपा के लिए खुद की वापसी के लिए चुनौती रहेगी।
कहां-कितने सदस्य चुने जाएंगे

बयाना 23 189
वैर 19 118
भुसावर 19 118
रूपवास 23 162
कामां 25 120
पहाड़ी 29 136
नगर 29 179
डीग 19 148
कुम्हेर 19 151
नदबई 27 159
उच्चैन 15 91
सेवर 25 167

Hindi News / Bharatpur / तीन चरणों में होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो