नसबंदी में भरतपुर जिला दूसरे स्थान पर सीएमएचओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में राज्य स्तर पर नसबंदी कार्यक्रम में भरतपुर जिले को दूसरा स्थान मिला है। इस वर्ष भी दो बच्चे वाले दंपतियों को विशेष रूप से प्रेरित किया जाए। क्योंकि इस वर्ष नसबंदी का लक्ष्य दो बच्चे वाले दंपतियों का ही आवंटित हुआ है। उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 एक्शन में 31 जनवरी 2022 से पूर्व बकाया प्रथम डोज द्वितीय डोज तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को लगाने वाली डोज तथा बूस्टर डोज जो फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी तथा 60 वर्ष से अधिक आयु को लगाई जा रही है उसकी शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रतिदिन एएनएम व सीएचए वाइज माइक्रो मूल्यांकन किया जाए तथा सैंपल कलेक्शन भी बढ़ाया जाए।