डिप्रेशन की शिकार एक महिला ने रविवार को दोपहर अपनी 10 साल की बेटी को लेकर शहर की सुजान गंगा नहर में मंशा देवी मंदिर के निकट छलांग लगा दी। जिससे सुजान गंगा के गहरे पानी में डूब जाने के कारण मां-बेटी दोनों की मौत हो गई।
भरतपुर•Aug 28, 2023 / 02:05 pm•
Akshita Deora
भरतपुर. डिप्रेशन की शिकार एक महिला ने रविवार को दोपहर अपनी 10 साल की बेटी को लेकर शहर की सुजान गंगा नहर में मंशा देवी मंदिर के निकट छलांग लगा दी। जिससे सुजान गंगा के गहरे पानी में डूब जाने के कारण मां-बेटी दोनों की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस ने मछली मोहल्ला के गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए। और शिनाख्तगी के बाद जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाही के करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। एएसआई चंद्रशेखर ने बताया कि सुजान गंगा नहर के गहरे पानी में डूब जाने से कमला रोड बड़ा मोहल्ला निवासी योगिता (34) पत्नी हीरासिंह जाटव व उसकी पुत्री खूबी कुमारी (10) की मौत हुई है।
Hindi News / Bharatpur / महिला ने 10 साल की बेटी को लेकर नहर में लगाई छलांग, दोनों की मौत