हुआ यूं कि अटलबंध इलाके के कुछ दुकानदार गौरव सिंघल, सूरज पंसारी, मनीष कंसल, सतीश, गोपाल गुप्ता, सुनील सिंघल व मनोज आदि सुबह अपनी दुकान खोलकर धूप सेंकने के लिए चौराहे पर एक साइड में खड़े थे, तभी उन्हें एक बिना नम्बरी बाइक पर सवार होकर नशेबाज जैसे दो युवकों को एक बैग के साथ गुजरते देखा।
भरतपुर के दुकानदारों ने अनायास ही मजाक में चोर-चोर कहा तो दोनों युवक बैग को फेंक व बाइक को खड़ा कर भाग गए। जब दुकानदारों ने उस बैग को चैक किया तो उसमें सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, नकदी और चोरी में उपयोग होने वाले औजार मिले।
व्यापारियों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद अटलबन्ध चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। बाद में उन्होंने बाइक और उस बैग को थाना अटलबंध पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में अटल बंध धानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने उन्हें एक बिना नंबरी बाइक और एक बैग सौंपा है, जिसे दो युवकों की ओर से छोड़कर फरार हो जाने की बात बताई है। जांच में बाइक चोरी की पाई गई है। वहीं बैग में एक महिलाओं वाला छोटा पर्स निकला है, जिसमें चांदी के 6 सिक्के हैं व उनके साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी है। वहीं बड़े बैग में कटर, रिंच, पाना, 2-3 पेचकस पाए गए हैं। बाइक और सामान को जब्त कर लिया गया है। उक्त सामान को छोड़कर फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।