उन्होंने बताया कि खरीद के लिए जिले में भरतपुर, कुम्हेर, वैर, भुसावर, बयाना, रूपवास, डीग, नगर, नदबई, जुरहरा, कामां, पहाड़ी व सीकरी में सेंटर बनाया गया है। सभी केंद्रों के लिए क्यूआई की नियुक्ति कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि खरीद के लिए नियुक्त कर्मचारियों को ट्रेनिंग के बाद फील्ड में भेज दिया गया है।