सीएम के गृह जिले में पुलिस से भिड़े व्यापारी… अचानक बाजार बंद!
-व्यापारियों का आरोप.. कोतवाल ने व्यापारी को पीटा, सीओ सिटी ने व्यापारियों को ही धमकाया
शहर के कुम्हेर गेट के पास कोतवाली थाने के यातायात पुलिसकर्मी व व्यापारी के बीच छिटपुट विवाद ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला सिर्फ सभी चौराहों पर दीपावली पर चौपहिया वाहनों को बाजार में घुसने से रोकने के लिए खंभों से चैन बांधने का है। व्यापारी ने पुलिसकर्मियों के सामने उन सभी चैन को हटाने के लिए बात कही थी। इससे पुलिस व व्यापारी के बीच झड़प हो गई। एसएचओ ने व्यापारी की पिटाई कर डाली। व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। सीओ सिटी पंकज यादव ने व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन दोनों में सहमति नहीं बनी। नाराज व्यापारियों ने कुम्हेर गेट इलाके में दुकानें बंद कर विरोध जताया। इससे बाजार में जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे व्यापारी मुकेश का पुलिसकर्मियों से चैन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इससे यातायात पुलिसकर्मी नाराज हो गया। इतने में ही एसएचओ ने आकर व्यापारी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। व्यापारी को दुकान से बाहर निकाला और कोतवाली थाने ले गए। इसका विरोध करने पर पान विक्रेता पंडित के साथ भी अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नरेंद्र गोयल समेत व्यापारी एकत्रित हो गए और कोतवाली थाने के सामने विरोध व्यक्त किया, लेकिन एसएचओ ने व्यापारियों के साथ अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही धरना शुरू कर दिया। सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि कुम्हेर गेट चौकी के बाहर एक मेन बाजार का पॉइंट है। वहां से एक साइड से एंट्री है और दूसरी साइड से एग्जिट पॉइंट है। वहां पर एक बोर्ड लगा हुआ है। इसके कारण एक साइड से ही ई-रिक्शा वालों को निकलना पड़ रहा था। इससे जाम की स्थिति हो गई।
व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गोयल ने बताया कि कुम्हेर गेट के पास एक दो पिलर लगाकर एक चैन बांध रखी है, इससे बड़े वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सके। चैन लगी होने के कारण रोड जाम हो रहा था। जाम को देखते हुए वहां लगे कांस्टेबल के पास हमारे व्यापारी गए और उन्होंने चैन हो हटाने के लिए कहा। लेकिन ट्रेफिक पुलिस का कांस्टेबल ने अभद्रता की। वह व्यापारियों से कहने लगा ये तो ऐसे ही रहेगा। इसके बाद व्यापारी और कांस्टेबल में कहासुनी हो गई। इसी दौरान वहां से कोतवाली थाना एसएचओ एक व्यापारी को थाने ले आए।
Hindi News / Bharatpur / सीएम के गृह जिले में पुलिस से भिड़े व्यापारी… अचानक बाजार बंद!