scriptवीडियो– नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया | Ramkatha of Tulsi Peethadhishwar and Padma Vibhushan Swami Rambhadrach | Patrika News
भरतपुर

वीडियो– नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया

नदबई में चल रही है जगतगुरु रामभद्राचार्य की कथा, प्रतिदिन दर्शनों को लग रहा है स्वामी रामभद्राचार्य का दरबार, उमड़ रहे श्रद्धालु

भरतपुरJun 06, 2023 / 12:48 pm

Deenbandhu vashistha

वीडियो-- नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया

वीडियो– नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया

भरतपुर. नदबई में चल रही रामकथा में तुलसी पीठाधीश्वर और पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का भक्ति और वात्सल्य से भरा एक अनूठा रूप देखने को मिला। सुबह दरबार में उनसे मिलने एक महिला श्रद्धालु आई। इस दौरान नन्हे गोपाल की किलकारी सुनकर रामभद्राचार्य खुद को रोक नहीं सके और साक्षात प्रभु का सामीप्य जान बच्चे को गोद में लेकर खिलाने लगे। वे काफी देर तक बच्चे को हाथों में ऊपर उठाकर खेलते रहे। इस दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य का यह रूप देखकर श्रद्धालु प्रफुल्लित हो गए।
बागेश्वर धाम सरकार के गुरू और तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज इन दिनों नदबई में रामकथा कर रहे हैं। नौ दिवसीय राम कथा में इन दिनों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। वहीं सुबह के समय जगतगुरु रामभद्राचार्य के दर्शनों के लिए उनका दरबार भी लग रहा है। श्रद्धालु इनके दर्शन का लाभ उठा रहे हैं। बता दें कि रामकथा 1 जून को शुरू हुई थी। मंगलवार को रामकथा में राम वनवास एवं केवट प्रेम प्रसंग का वर्णन किया। रामकथा का समापन शनिवार 10 जून को होगा। इस अवसर पर महायज्ञ एवं प्रसादी का कार्यक्रम किया जाएगा।
—-
यह भी देखें : स्वामी रामभद्राचार्य बोले- विरसता कुर्सी की भूख से आई

मोदी को लेकर बोले, सुरक्षित हाथों में है देश, 2024 में फिर बनेगी सरकार
दरबार के दौरान एक मीडिय़ाकर्मी की ओर से पूछे गए सवाल कि 2024 के चुनाव में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके जवाब में रामभद्राचार्य बोले कि देश वर्तमान में सुरक्षित हाथों में है। फिलहाल मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे। अगले चुनाव में उन्हें कोई खतरा नहीं है।
—–
प्रतिदिन करते हैं राम नाम का तीन लाख जप
नदबई में चल रही रामकथा में जगतगुरू स्वामी रामभद्राचार्य शाम को 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक रामकथा करते हैं, लेकिन इससे पहले प्रतिदिन सुबह 4 बजे से ही वे भगवान राम के नाम का तीन लाख बार जप करते हैं। इस दौरान जप पूरा होने से पहले वे पानी तक नहीं पीते हैं। उनका यह जप दोपहर 11 बजे तक चलता है।

Hindi News / Bharatpur / वीडियो– नन्हे गोपाल की किलकारी सुन खुद को रोक नहीं सके रामभद्राचार्य, गोद में उठाकर खिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो