भरतपुर

बीजेपी ने CM भजनलाल के गृह जिले में पहली बार महिला को सौंपी कमान, जानें किसे बनाया जिलाध्यक्ष

Rajasthan BJP News: राजस्थान बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को तीन जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाई है।

भरतपुरJan 25, 2025 / 07:39 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan BJP News: राजस्थान बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को तीन जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाई है। इसी कड़ी में अलवर उत्तर, अलवर दक्षिण और भरतपुर के जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई है। भाजपा ने अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता और उत्तर से महासिंह चौधरी को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। वहीं, सीएम भजनलाल के गृह जिले से शिवानी दायमा को कमान सौंपी गई है।

भरतपुर से शिवानी दायमा बनी अध्यक्ष

भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल के बीच जिले में पहली मर्तबा महिला के सिर मुखिया का ताज सजा है। भाजपा ने मंडल अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक चेहरे बदल दिए हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष का कार्यकाल महज 14 माह रहा। सबकी ‘हां’ के बाद शिवानी दायमा को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में कुल 9 लोग थे। शनिवार को 8 दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में शिवानी को नया जिलाध्यक्ष चुना गया।

‘मैं पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगी’

जिलाध्यक्ष की ताजपोशी से पहले मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष पद के सभी दावेदारों से राय-शुमारी की गई। सभी से मंथन के बाद शिवानी के नाम पर सहमति बनी। भरतपुर की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगी।
चुनाव प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं, बल्कि एक बड़ा परिवार है। सभी कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ काम मिले और समय पर उन्हें इसका इनाम मिले, इस नीति से संगठन काम करेगा।
यह भी पढ़ें

मदन राठौड़ की टीम में जुड़े दो नए मेंबर, BJP ने अलवर उत्तर और दक्षिण से बनाए जिलाध्यक्ष; जानें किसे मिला मौका

Hindi News / Bharatpur / बीजेपी ने CM भजनलाल के गृह जिले में पहली बार महिला को सौंपी कमान, जानें किसे बनाया जिलाध्यक्ष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.