scriptराजस्थान में प्राइवेट स्कूलों नहीं किया ऐसा तो हो जाएगी मान्यता निरस्त | rajasthan Private schools otherwise recognition will be cancelled | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों नहीं किया ऐसा तो हो जाएगी मान्यता निरस्त

राजस्थान में गैर सरकारी विद्यालयों को भी अब शिक्षा विभाग के शिविरा कलेंडर के समयानुरूप अपने विद्यालयों का संचालना अनिवार्य रूप से करना होगा।

भरतपुरNov 29, 2024 / 03:15 pm

Lokendra Sainger

Bharatpur News: राजस्थान में गैर सरकारी विद्यालयों को भी अब शिक्षा विभाग के शिविरा कलेंडर के समयानुरूप अपने विद्यालयों का संचालना अनिवार्य रूप से करना होगा। राज्य में संचालित अब सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना करना अनिवार्य होगा। ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवधि में विद्यालय संचालन का समयानुरूप यानि एक पारी विद्यालय का संचालन ग्रीष्मकाल में सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शीतकाल में विद्यालय का संचालन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की अवधि में करना होगा।
इसी प्रकार दो पारी विद्यालयों को ग्रीष्मकाल में विद्यालय का संचालन सुबह 7 से शाम 6 बजे तक करना होगा, जिसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की हागी। वहीं शीतकाल में विद्यालय का संचालन समय प्रात: 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा, जिसमें प्रत्येक पारी 5 घंटे की संचालित होगी।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बीते दिन एक आदेश जारी कर कहा है कि विभाग के संज्ञान में आया है कि राज्य में संचालित समस्त गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वर्तमान में शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं की जा रही है। शीत ऋतु में सर्दी बढ़ने के उपरांत भी विद्यालय का समय संचालन पूर्ववत ही किया जा रहा है, जिससे अध्ययनरत बालकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
अत: विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित समस्त गैर सरकारी विद्यालयों को विद्यालय का संचालन विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेंडर के अनुसार ही करना होगा। आदेश में स्पष्ट चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी गैर सरकारी विद्यालय द्वारा शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं की जाती है तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार मान्यता, क्रमोन्नति प्रत्याहरित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों नहीं किया ऐसा तो हो जाएगी मान्यता निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो