scriptRajasthan: दिवाली बोनस के आदेश जारी करें, CM भजनलाल से सरकारी कर्मचारियों ने की मांग | Rajasthan Issue orders for Diwali bonus government employees demand from CM Bhajanlal | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan: दिवाली बोनस के आदेश जारी करें, CM भजनलाल से सरकारी कर्मचारियों ने की मांग

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दिवाली बोनस के आदेश जारी करने की मांग रखी है। जानें कितना…

भरतपुरOct 07, 2024 / 02:31 pm

Lokendra Sainger

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से महासंघ कार्यालय में बच्चन सिंह मदेरणा एवं उदयसिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में दिवाली पर्व पर राज्य सरकार की ओर से अराजपत्रित कर्मचारियों को दिए जाने वाले तदर्थ बोनस को 7000 से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने के साथ ही संपूर्ण बोनस राशि का नकद भुगतान कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई।
यह भी पढ़ें

स्कूली बस में घुसे 15-20 बदमाश, छात्राओं के फाड़े कपड़े; मंत्री के दखल देने पर हरकत में आई पुलिस

महासंघ जिलाध्यक्ष योगेश कुमार एवं संरक्षक अवधेश शर्मा त्रिगुणायत ने बताया कि हर वर्ष दीपावली के पर्व पर राज्य सरकार की ओर से अराजपत्रित कर्मचारियों को ऐड हॉक बोनस दिया जाता रहा है। विगत वर्ष में वित्त विभाग की ओर से तदर्थ बोनस की राशि 6774 अधिकतम राशि 7000 निर्धारित करते हुए 75 प्रतिशत बोनस राशि का नगद भुगतान किया एवं 25 प्रतिशत बोनस राशि सामान्य प्रावधायी खाता जीपीएफ में जमा कराने के आदेश जारी किए थे।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan: दिवाली बोनस के आदेश जारी करें, CM भजनलाल से सरकारी कर्मचारियों ने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो