भरतपुर

पुलिस ने पकड़ा एक हजार रुपए का इनामी, हथियार भी बरामद

कैथवाड़ा पुलिस ने वांछित चल रहे एक इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है।

भरतपुरNov 22, 2016 / 09:30 pm

कैथवाड़ा पुलिस ने वांछित चल रहे एक इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित के कब्जे से अवैध देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से एक हजार रुपए का इनाम घोषित था।

एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी (डीग) सुरेन्द्र सिंह कविया के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनरेश मीना के नेतृत्व में टीम गठित की थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनामी आरोपित गांव बरौली धाऊ से पैदल-पैदल अपने गांव झैंझपुरी आ रहा है। सूचना पर एसआई रामनिवास मीना मय जाब्ते चौराहा गढी झीलपट्टी पर पहुंचा। यहां एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा, जिस पर वह पुलिस को देख भागने लगा।
पुलिस ने पीछाकर आरोपित सरफू पुत्र अमरसिंह मेव निवासी झैंझपुरी थाना कैथवाडा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कट्टा देशी मय जिन्दा कारतूस 315 बोर कब्जे से बरामद किया है।

Hindi News / Bharatpur / पुलिस ने पकड़ा एक हजार रुपए का इनामी, हथियार भी बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.