ब्रज और मेवात एक-दूसरे के पूरक- विधायक वहीं, विधायक ने कहा कि कामां कस्बा के मुख्य मार्गों पर लगने वाले स्वागत द्वारों को लेकर भाजपा व आरएसएस के लोगों द्वारा पार्षद सहित आमजन को गुमराह किया गया है। उनके द्वारा हमेशा सभी धर्मों का आदर किया जाता है और हमेशा करते रहेंगे। ब्रज को लेकर कहीं भी कोई विवाद नहीं था सिर्फ कामा क्षेत्र के सौंदर्य करण के लिए कस्बे के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाने का प्रस्ताव था। ब्रज और मेवात एक दूसरे के पूरक हैं इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। इस प्रस्ताव में ऐसा कुछ भी नहीं था कि कामां का नाम बदला जाएगा। कामां कामवन नगरी है। कामां क्षेत्र में भाजपा और आरएसएस के लोग भ्रांतियां फैलाने में ज्यादा माहिर हैं।