scriptकश्मीर के हालत बदतर, केन्द्र सरकार अपने निर्णय को रिव्यू करे – विश्वेन्द्र सिंह | Minister Vishvendra Singh statement on article 370 and kashmir | Patrika News
भरतपुर

कश्मीर के हालत बदतर, केन्द्र सरकार अपने निर्णय को रिव्यू करे – विश्वेन्द्र सिंह

पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ( Minister Vishvendra Singh ) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 ( article 370) हटाने के बाद जिस तरह से केन्द्र सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था कि सब कुछ सामान्य है, वह आंतकियों की ताजा वारदातों से साफ हो गया है कि वहां कुछ भी सामान्य नहीं है। ( bharatpur news )

भरतपुरOct 26, 2019 / 01:28 am

abdul bari

भरतपुर.
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ( Minister Vishvendra Singh ) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 ( article 370) हटाने के बाद जिस तरह से केन्द्र सरकार की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था कि सब कुछ सामान्य है, वह आंतकियों की ताजा वारदातों से साफ हो गया है कि वहां कुछ भी सामान्य नहीं है। कश्मीर के हालत बदतर हैं और वह बर्बादी के कगार है। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार को अपने निर्णय पर फिर से रिव्यू करना चाहिए और आम नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराए।
आम व्यक्ति का क्या कसूर ( bharatpur news )


मंत्री ने यह बात जम्मू-कश्मीर ( jammu and kashmir ) के शोपियां इलाके में भरतपुर व अलवर के चालक-परिचालक की आंतकियों के हत्या करने की घटना पर मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतक को श्रद्धांजलि और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि इन ट्रक चालक-परिचालक व आम व्यक्ति का क्या कसूर जो आंतकियों का शिकार हो रहे हैं। इससे ज्यादा कश्मीर के क्या हालत खराब होंगे।

सुरक्षा के इतंजाम करना सरकार का कर्तव्य

इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कश्मीर में सभी को उचित सुरक्षा मुहैया कराए, चाहे वह किसी भी प्रांत और धर्म के हो। उनकी सुरक्षा के इतंजाम करना सरकार का कर्तव्य है।

Hindi News / Bharatpur / कश्मीर के हालत बदतर, केन्द्र सरकार अपने निर्णय को रिव्यू करे – विश्वेन्द्र सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो