मल्लखंभ फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. रमेश इन्दौलिया ने बताया कि इसमें 22 राज्यों के 136 संभागियों ने मल्लखंभ की तकनीकी विद्याओं, नियमों आदि का लाभ लिया। प्रशिक्षित 120 प्रशिक्षक अपने राज्यों में जाकर एक सितम्बर से मल्लखंभ खेलो इण्डिया अखाड़ा केन्द्र की शुरुआत कर भारत सरकार को रिपोर्ट करेंगे। चौथे दिन की कार्यशाला में डॉ. राजकुमार शर्मा छत्तीशगढ़ ने खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक के सम्बन्ध, मूलभूत कौशलों की तकनीकी, सिखाने की उत्तम युक्ति, मल्लखंभ खिलाडियों को निर्भिक होकर खेल का कौशल की तकनीकी जानकारी दी।