scriptदेशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे | Mallakhamb players from all over the country, showed amazing acts | Patrika News
भरतपुर

देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में चल रही पांच दिवसीय मल्लखंभ प्रशिक्षण एवं वर्कशाप का समापन मंगलवार सुबह दस बजे जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक के मुख्य आतिथ्य में होटल लक्ष्य पेलेस में होगा।

भरतपुरAug 26, 2019 / 11:23 pm

rohit sharma

देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे,देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे,देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

भरतपुर. मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में चल रही पांच दिवसीय मल्लखंभ प्रशिक्षण एवं वर्कशाप का समापन मंगलवार सुबह दस बजे जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक के मुख्य आतिथ्य में होटल लक्ष्य पेलेस में होगा। इससे पहले देशभर से जुटे हैरतअंगेज खिलाडिय़ों ने यहां हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इन करतबों को देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों ने मनाव परामिड बनाया, इसमें सबसे ऊपर एक बालक व्यायाम करते दिखा। उसका गजब का संतुलन देख लोग अंचभे में पड़ गए।

मल्लखंभ फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. रमेश इन्दौलिया ने बताया कि इसमें 22 राज्यों के 136 संभागियों ने मल्लखंभ की तकनीकी विद्याओं, नियमों आदि का लाभ लिया। प्रशिक्षित 120 प्रशिक्षक अपने राज्यों में जाकर एक सितम्बर से मल्लखंभ खेलो इण्डिया अखाड़ा केन्द्र की शुरुआत कर भारत सरकार को रिपोर्ट करेंगे। चौथे दिन की कार्यशाला में डॉ. राजकुमार शर्मा छत्तीशगढ़ ने खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षक के सम्बन्ध, मूलभूत कौशलों की तकनीकी, सिखाने की उत्तम युक्ति, मल्लखंभ खिलाडियों को निर्भिक होकर खेल का कौशल की तकनीकी जानकारी दी।

Hindi News / Bharatpur / देशभर से जुड़े मल्लखंभ के खिलाड़ी, दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

ट्रेंडिंग वीडियो