सांसद ने कहा, भरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी व दो लिफ्ट और लगेंगी
भरतपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट शुरू, सांसद रंजीता कोली ने किया उद्घाटन
सांसद ने कहा, भरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी व दो लिफ्ट और लगेंगी
भरतपुर. रेलवे स्टेशन पर बनी दो लिफ्टों का मंगलवार को सांसद रंजीता कोली ने उद्घाटन किया। इसके साथ ही अब यात्री इनका उपयोग कर सकेंगे।
उद्घाटन के बाद सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन स्वचालित सीढ़ी एवं दो लिफ्ट और लगाई जाएंगी। जिनका कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी इच्छा थी, कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगे और उनकी यह इच्छा अब पूरी हो गई है। अब स्वचालित सीढ़ी एवं दो लिफ्ट और लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सके। स्वचालित सीढ़ी लगने के बाद चलने-फिरने में असमर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 एवं दो-तीन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए दो यह लिफ्ट लगाई गई हैं।
उद्घाटन मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) मनोज कुमार जैन, डीसीएम श्यामसिंह बरेडिया, सीनियर डीईई धर्मेन्द्र सिंह, भरतपुर स्टेशन प्रबंधक ओपी मीणा, एईएन रतनलाल मीणा, सीएमआई अतीश माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
अंडर पास की समस्या 10 दिन में हल करने का दिया आश्वासन
ग्राम जघीना के रहने वालों ने अंडर पास की समस्या को लेकर एडीआरएम व सांसद को ज्ञापन दिया। एडीआरएम व सांसद ने समस्या को 10 दिन में हल कराने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम जघीना से मथुरा रोड को जाने वाले रास्ते में जो रेलवे लाइन है। उसके फाटक संख्या 248 बी के पास एक अंडर पास बना हुआ है। जबसे फाटक बंद किया गया है, तब से रास्ता अंडर पास से दिया है। अंडर पास नीचा होने व वाटर लेवल ऊपर होने के कारण हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग लाइन को पार करते हैं तो हमेशा हादसे का डर लगा रहता है। इस संबंध में अनेक बार शिकायत के बावजूद अभी तक समस्या हल नहीं हुई है। ऐसे में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए फाटक खुलवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान सभा भरतपुर के जिला महामंत्री कामरेड नत्थीलाल, होशियारसिंह, मानसिंह, राजवीर, नेहनू पार्किंग ठेकेदार, देवेन्द्र, विजेन्द्र, लालसिंह, वीरेन्द्र सिंह, चंदन, हरीसिंह आदि शामिल थे।
Hindi News / Bharatpur / सांसद ने कहा, भरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी व दो लिफ्ट और लगेंगी