scriptएटीएम को गैस कटर से काट ले उड़े लाखों रुपए | Lakhs of rupees cut off by ATM gas cutter | Patrika News
भरतपुर

एटीएम को गैस कटर से काट ले उड़े लाखों रुपए

जिले के गोपालगढ़ कस्बे में अज्ञात जनों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।

भरतपुरMay 16, 2019 / 11:21 am

rohit sharma

bharatpur

atm

भरतपुर. जिले के गोपालगढ़ कस्बे में अज्ञात जनों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात जने कस्बे के चौराहे पर एक दुकान में लगी एटीएम मशीन को बुधवार रात गैस कटर से काटकर उसमें से लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए। वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह चौकीदार के आने पर हुई जिस पर पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर लगते ही पुलिस के होश उड़े गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि एटीएम में सोमवार को करीब ४२ लाख रुपए डाले थे जबकि मशीन की क्षमता ४८ लाख रुपए की बताई जा रही है। मेवात इलाके में एटीएम मशीन काटने की यह पहली घटना है।

गोपालगढ़ चौराहे पर एसबीआई का एक दुकान में एटीएम मशीन लगी हुई है। रात करीब दस बजे चौकीदार किसी काम से घर चला गया और सुबह जब वापस लौटा तो उसके होश उड़ गए। एटीएम मशीन खुली पड़ी थी और नकदी रखने की जगह खाली थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में मालूम हुआ कि अज्ञात जनों ने एटीएम को गैस कटर मशीन से काटा था और सीसीटीवी फुटेज में नहीं आए इसलिए मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को जला दिया। फिलहाल यह मालूम नहीं हो सका है कि एटीएम मशीन में कितनी राशि शेष थी। बैंककर्मियों ने सोमवार को एटीएम मशीन में ४२ लाख रुपए डालने की बात कही है। इससे पहले जिले में कुम्हेर थाना अंतर्गत बौरई के पास अज्ञात जने एक एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Bharatpur / एटीएम को गैस कटर से काट ले उड़े लाखों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो