गोपालगढ़ चौराहे पर एसबीआई का एक दुकान में एटीएम मशीन लगी हुई है। रात करीब दस बजे चौकीदार किसी काम से घर चला गया और सुबह जब वापस लौटा तो उसके होश उड़ गए। एटीएम मशीन खुली पड़ी थी और नकदी रखने की जगह खाली थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में मालूम हुआ कि अज्ञात जनों ने एटीएम को गैस कटर मशीन से काटा था और सीसीटीवी फुटेज में नहीं आए इसलिए मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को जला दिया। फिलहाल यह मालूम नहीं हो सका है कि एटीएम मशीन में कितनी राशि शेष थी। बैंककर्मियों ने सोमवार को एटीएम मशीन में ४२ लाख रुपए डालने की बात कही है। इससे पहले जिले में कुम्हेर थाना अंतर्गत बौरई के पास अज्ञात जने एक एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।