राजस्थान में शख्स ने On Camera 80 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी, वीडियो वायरल
कृपाल की रिवॉल्वर के लाइसेंस को लेकर अभी भी पुलिस के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। हत्याकांड को करीब एक माह होने को है, लेकिन कृपाल की रिवॉल्वर पहेली बनी हुई है। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। अभी तक कुलदीप की हत्या करने के लिए उपयोग में ली गई रिवॉल्वर को लेकर पुलिस अधिकारी एकमत निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। पुलिस यह तो मान रही है कि कुलदीप हत्याकांड में जितने हथियार उपयोग में लिए गए थे उनमें से अधिकांश हथियार आरोपियों की निशान देही से बरामद कर लिए गए हैं। उनमें से एक रिवॉल्वर गैंगस्टर कृपाल जघीना की है। रिवॉल्वर को लेकर विरोधावासी बयान सामने आ रहे हैं।
कुलदीप जघीना हत्याकांड में बदमाशों द्वारा उपयोग में ली गई एक रिवॉल्वर कृपाल जघीना की भी थी। जिसका कोई लाइसेंस नहीं था, वह बगैर लाइसेंसी थी।- सीताराम आरपीएस, सीओ भुसावर
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि रिवॉल्वर का लाइसेंस यूपी से जारी हुआ है। ऐसे में यहां इसका रिकॉर्ड संधारण नहीं किया गया है। जल्द ही इस संबंध में जांच पूरी कर मामले का खुलासा किया जाएगा। – मृदुल कच्छावा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर
कुलदीप जघीना हत्याकांड में बदमाशों द्वारा उपयोग में लिए गए हथियारों में से एक रिवॉल्वर से भी गोलियां चलाई थीं। वह रिवॉल्वर कृपाल जघीना की थी, जिसकी पूर्व में ही हत्या हो चुकी थी। वह रिवॉल्वर लाइसेंसी थी, जिसका लाइसेंस कृपाल ने आगरा से लिया हुआ था। यहां हमने जांच कराई थी, भरतपुर जिले से कृपाल को लाइसेंस का कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ। उक्त मामले का अनुसंधान हलैना थानाधिकारी कर रहे हैं।-बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस विशेषाधिकारी डीग