मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले 10-15 दिनों से वायरल के मरीज बढऩे लगे हैं। खांसी, जुकाम, गले में दर्द व बुखार से पीडि़त करीब 150 मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। ये तो आरबीएम में पहुंच रहे हैं, जबकि अन्य अस्पताल में भी इस प्रकार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस मौसम में एसी-कूलर चलाने या ठंडी चीजे खाने-पीने (जूस, आइसक्रीम) से वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। आमतौर पर वायरल के मरीज सात-आठ दिनों में ठीक हो जाते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को ठंडे खान-पान से बचना चाहिए। आगामी दिनों में बारिश हुई तो मच्छरों के चलते मलेरिया के मरीज भी बढ़ सकते हैं।
-डॉ. राजीव भारद्वाज, कनिष्ठ विशेषज्ञ, आरबीएम, भरतपुर।
……………………………..