एक साल पहले हुई थी शादी
इधर अस्पताल में भर्ती सोनू ने बताया कि मेरी शादी एक वर्ष पहले रेखा 21 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी परेशान कर रही थी। मैं कोई भी बात करता हूं या पूछता हूं तो सही जवाब नहीं देती है। पत्नी के बारे में पीहर में भी बता दिया। लेकिन पीहरवालों ने इसको नहीं समझाया। सोमवार दोपहर करीब एक बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और गुस्सा आ गया। सोनू ने बताया कि मैं बीए फाइनल में पढ़ रहा हूं। शिक्षा के साथ साथ टाइपिस्ट का कार्य करता है। माता-पिता के लालन पालन की जिम्मेदारी भी मुझ पर है। पत्नी प्रेग्नेट है। सोनू के दो छोटे भाई हैं। सोनू और उसके एक छोटे भाई की शादी एक वर्ष पूर्व रेखा और उसकी छोटी बहन के साथ हुई थी।छह माह पहले खेत में मिला था देशी कट्टा
घायल सोनू ने बताया कि मुझे खरका के जंगलों में करीब छह माह पूर्व एक पॉलीथिन मिली थी। जिसमें दो कारतूस व एक देशी कट्टा था। मैंने सोचा कि उक्त मामले को पुलिस को बता दूं, लेकिन भय के कारण हथियार के बारे में किसी को नहीं बताया और मैंने अपने कमरे में लाकर रख दिया।-प्रदीप कुमार चौहान, थाना प्रभारी, उच्चैन