Heavy Rain Warning: सावन के महीने में पूरे प्रदेश में इंद्रदेव की मेहरबानी बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में अति भारी के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। दरअसल इस वक्त मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया और वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है। ऐसे में मानसून की ट्रफ लाइन आज बीकानेर और सीकर से होकर गुजर रही है।
विभाग ने आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी के क्षेत्र में मध्य से तेज बारिश व कहां-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने भरतपुर जिले में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक लगातार पांच दिन भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी की है।
धौलपुर में सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश धौलपुर के समरथुला में 120 एमएम दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में औसत आद्रर्ता की मात्रा 70 से 95 प्रतिशत तक दर्ज की गई।
झमाझम बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई तक लगातार 5 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। बता दें कि पिछले चौबीस घंटे में धौलपुर जिले के सरमथुरा में सर्वाधिक 120 मिमी पानी बरसा। अलवर शहर में 66, बहादुरगढ़ में 96, राजगढ़ में 85, मालाखेड़ा में 56, सिलीसेढ़ में 50, जयसमंद में 43, थानागाजी में 42, बारां जिले के छबड़ा में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं गंगापुरसिटी में 37, गुढ़ाचंद्रजी में 50, नादौती में 36, हनुमानगढ़ में गोलुवाला में 51, पल्लू में 50, जयपुर जिले में शाहपुरा 75, मारू की ढाणी में 45, चांदावास में 37 और रामगढ़ बांध में 29, खेरथल में 57, मंडावर में 62, किशनगढ़ बास में 25 और सोडावास में 20 मिमी बारिश हुई।