जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बना और 4-5 मई से पुन: नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है। इस नए सिस्टम से इस सप्ताह प्रदेश में तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। अब दो-तीन दिन बाद 4 या 5 मई से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते राजस्थान में इस सप्ताह तक ज्यादातर इलाकों में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान विशेष रूप से दोपहर के बाद तेज हवा चलेगी और बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा, तापमान भी दो से चार डिग्री कम रहेगा। 8 एवं 9 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उसके बाद तापमान बढ़ सकता है।
हीटवेव चलने की संभावना कम जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जिस तरह का मौसम चल रहा है। उसे देखकर पूर्वानुमान है कि राजस्थान में मई के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा। इस बार अप्रेल की तरह मई में भी हीटवेव चलने की संभावना कम ही है। राजस्थान में इस सीजन अप्रेल का मौसम देखें तो पूरे राज्य में किसी भी जगह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। सबसे ज्यादा तापमान इस महीने गंगानगर में 15 अप्रेल को 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, चूरूं में अप्रेल में ही तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था, वहां भी इस सीजन 43 डिग्री सेल्सियस भी नहीं पहुंचा।
……………………