scriptभरतपुर में मौसम बदला…नदबई, नगर, सीकरी में बारिश के साथ गिरे ओले | Hail fell with rain in Nadbai, Nagar, Sikri | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर में मौसम बदला…नदबई, नगर, सीकरी में बारिश के साथ गिरे ओले

बारिश के साथ गिरे ओले, -4 से फिर बनेगा नया सिस्टम, प्रदेश में आंधी-बारिश की संभावना

भरतपुरMay 02, 2023 / 09:29 pm

Gyan Prakash Sharma

भरतपुर में मौसम बदला...नदबई, नगर, सीकरी में बारिश के साथ गिरे ओले

भरतपुर में मौसम बदला…नदबई, नगर, सीकरी में बारिश के साथ गिरे ओले

भरतपुर. प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक सक्रिय रहा। इस दौरान आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर चला। जिले के नदबई, नगर व सीकरी व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश के साथ ओले गिरे तो अन्य स्थलों पर बूंदाबांदी हुई। भरतपुर शहर की बात करें तो यहां पर सुबह मौसम साफ था और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद एक साथ बादल छा गए और शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। शाम के समय ठंडी हवा चलने से गर्मी से राहत बरकरार है। जिले में नदबई में शाम को बादल छाए और करीब आधे घंटे तक बारिश व ओले गिरे। जिसके चलते वातावरण ठंडा हो गया। मई में बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग अचंभित हैं। वर्तमान समय में यह हो रहा है कि मई माह में पडऩे वाली भयंकर गर्मी के समय में लोगों को सर्दी का अनुभव हो रहा है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बना और 4-5 मई से पुन: नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है। इस नए सिस्टम से इस सप्ताह प्रदेश में तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। अब दो-तीन दिन बाद 4 या 5 मई से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते राजस्थान में इस सप्ताह तक ज्यादातर इलाकों में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान विशेष रूप से दोपहर के बाद तेज हवा चलेगी और बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान भी गिरने की संभावना है। इसके अलावा, तापमान भी दो से चार डिग्री कम रहेगा। 8 एवं 9 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उसके बाद तापमान बढ़ सकता है।
हीटवेव चलने की संभावना कम

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जिस तरह का मौसम चल रहा है। उसे देखकर पूर्वानुमान है कि राजस्थान में मई के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा। इस बार अप्रेल की तरह मई में भी हीटवेव चलने की संभावना कम ही है। राजस्थान में इस सीजन अप्रेल का मौसम देखें तो पूरे राज्य में किसी भी जगह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। सबसे ज्यादा तापमान इस महीने गंगानगर में 15 अप्रेल को 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, चूरूं में अप्रेल में ही तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था, वहां भी इस सीजन 43 डिग्री सेल्सियस भी नहीं पहुंचा।
……………………

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में मौसम बदला…नदबई, नगर, सीकरी में बारिश के साथ गिरे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो