बात एलडीसी भर्तीकी हो या शिक्षक भर्तीकी, पिछले कुछ सालों के दौरान युवाओं में ऐसी भर्तियों की प्रति क्रेज अधिक बढ़ा है। यही वजह है कि 18 सितंबर से लोहागढ़ स्टेडियम में 33 हजार 9943 युवा दौड़ लगाएंगे। हालांकि सेना भर्ती में भी तकनीकी पदों के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिला है। काफी संख्या में आवेदन इन्हीं पदों के लिए आए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण तहसीलवार 18 से 24 सितम्बर तक होगा। भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के अभ्यर्थी ही इस रैली में भाग लेंगे। पहले दिन 18 सितम्बर को तीनों जिलों के सोल्जर क्लर्क और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट पद के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। 18 सितम्बर को ही पहाड़ी और कामां तहसील के अभ्यर्थी जिन्होंने सैनिक पद के लिए आवेदन किया है, उनका भी परीक्षण होगा। 19 सितम्बर को नगर, डीग और नदबई के 5525 अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। 20 सितम्बर को भरतपुर और बयाना तहसील के 5979, 21 सितम्बर को कुम्हेर और रूपवास के 46 6 8 , 22 सितम्बर को राजाखेड़ा, बसेड़ी, बाड़ी, सैंपऊ और धौलपुर तहसील के 56 30, 23 सितम्बर को नादौती, टोड़ाभीम, हिण्डौन, मण्डरायल, सपोटरा तहसील के 46 52 और 24 सितम्बर को वैर और करौली तहसील के 3518 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। सेना भर्ती के लिए 33943 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 19 से 28 सितम्बर तक मेडिकल होगा। ज्ञात रहे कि वर्ष 2018 में 33 हजार 885, वर्ष 2017 में 45 हजार 550, वर्ष 2016 में 42 हजार 210 युवाओं ने दौड़ के आवेदन किया था। इधर, सेना भर्ती को लेकर आर्मीने लोहागढ़ स्टेडियम को कब्जे में ले लिया है। अब भर्तीप्रक्रिया पूरी होने तक आमजन को बगैर स्वीकृति स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्टेडियम परिसर में साफ-सफाईकी जा रही है। जबकि सेना भर्तीप्रशासन ने बेरीकेडिंग शुरू कर दी है।
प्रवेश-पत्र पर बार कोड, दलालों के बहकावे में नहीं आएं युवा