scriptसरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यूनिफॉर्म से लेकर छुट्टियों के लिए नए आदेश जारी, देखें शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन | Education Department 2024 New Orders Issued For Government And Private Schools Students Regarding Holiday And Uniform | Patrika News
भरतपुर

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यूनिफॉर्म से लेकर छुट्टियों के लिए नए आदेश जारी, देखें शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने और आने वाले दिनों में हीट वेव की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बुधवार को चार पेज की गाइड लाइन जारी की है।

भरतपुरApr 26, 2024 / 11:59 am

Akshita Deora

राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों को गर्मी में यूनिफॉर्म पहनने से छूट मिली है। असेम्बली भी खुले मैदान के बजाय कवर्ड एरिया में करवाई जाएगी। इसके अलावा आंध्रप्रदेश की तर्ज पर लंच बेल की तरह पानी पीने की भी घंटी बजेगी ताकि स्टूडेंट बार-बार पानी पी सकें। प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने और आने वाले दिनों में हीट वेव की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बुधवार को चार पेज की गाइड लाइन जारी की है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निकाला आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी सर्कुलर में बच्चों पर पूरा बैग लाने की बाध्यता समाप्त करने के साथ ही स्कूल में हवा-पानी की भी माकूल व्यवस्था रखने का आदेश दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें : ‘मैं नहीं लड़ रहा लोकसभा चुनाव…’ मतदान के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, कहा- इस बार नेता नहीं बेटा आया

यूनीफॉर्म से भी छूट दी

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी में यूनिफॉर्म से छूट देने के लिए कहा गया है। यूनिफॉर्म की जगह बच्चे हल्के, हल्के रंग के ढीले, सूती कपड़े पहनें। अपने सिर को कपड़े, टोपी या गमछे आदि से ढकें। यहां तक कि टाई लगाने के लिए भी स्कूलों की ओर से बाध्य नहीं किया जा सकता। अगर स्टूडेंट को गर्मी में टाई लगाने से परेशानी होती है तो स्कूल प्रबंधन छूट दे सकता है।

वाटर बेल बजानी होगी

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लंच बेल की तरह वाटर बेल बजानी होगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश नहीं बल्कि सलाह दी है कि वे हर रोज कम से कम तीन बार वाटर बेल जा सकते हैं ताकि बच्चे पानी पी सकें। टीचर भी हर पीरियड में स्टूडेंट्स को अपनी बोतल से पानी पीने की सलाह देंगे। घर जाने से पहले स्टूडेंट्स को अपनी बोतल फिर से पानी से भरनी होगी ताकि रास्ते में दिक्कत न हो।

स्टूडेंट्स की साइकिल छाया में हो पार्क

शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि वे भीड़ वाले सार्वजनिक परिवहन से बचें और धूप में कम से कम निकलें। स्कूल बस और वैन के साथ ही स्टूडेंट्स की साइकिल आदि को छायादार क्षेत्र में पार्क करवाया जाये।

कैंटीन में हो ताजा खाना

बच्चों को टिफिन में हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है। टिफिन लाने वाले बच्चों को सलाह दी गई है कि वे ऐसा खाना न लाए जो बासी हो सकता है। स्कूलों में कैंटीन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ताजा और स्वस्थ भोजन ही परोसा जाए। कक्षाओं, हॉस्टल और डायनिंग हॉल में पानी व बिजली की व्यवस्था हो।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Voting: 50 मतदाताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, निर्वाचन विभाग ने किया नवाचार

स्कूलों में हो फर्स्ट एड का सामान

निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वो स्कूल में हर वक्त फर्स्ट एड का सामान रखें। गर्मी से बचने के लिए भी सामान होना चाहिए। इसके लिए लू से बचने के लिए ओआरएस घोल या फिर नमक-चीनी का घोल होना चाहिए। नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर, नर्स से संपर्क होना चाहिए ताकि तापघात होने पर स्टूडेंट्स को तुरंत दिखाया जा सकें। बच्चे भी खाली पेट या भारी भोजन करने के बाद बाहर न निकलें। मसालेदार भोजन से बचना चाहिए।
कक्षा पहली से 5वीं तक 30, छठी से 8वीं तक 35 और 9वीं से 12वीं तक 60 को प्रवेश
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भामाशाहों की अनुशंषा पर प्रवेश का कोटा तय है। जिन भामाशाहों ने इन स्कूलों में 50 लाख से अधिक के कार्य करवाए हैं उनकी अनुशंसा पर प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 2 या स्कूल में प्रतिवर्ष 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। ये सीटें अतिरिक्त होंगी।
प्रवेश के लिए 6 मई को विज्ञप्ति जारी होगी तो 7 से लेकर 12 मई तक आवेदन पत्र लेने लिए जाएंगे। इस बार पहली बार 11वीं कक्षा में प्रवेश दिए जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 2023-24 में कक्षा 1 से 5, कक्षा 1 से 10 तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। अब इस सत्र से कक्षा 11वीं का भी संचालन हो सकेगा। रिक्त सीटों पर प्रवेश भी होगा। जिन स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक अंग्रेजी माध्यम से संचालित है व जिनमें कक्षा 11 का प्रथम बार संचालित की जाएगी। इसके लिए संकाय की स्वीकृति अलग से आएगी। भामशाहों को भी प्रेरित करने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। 6 मई से शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया 16 मई तक पूरी होगी । इसके बाद अवकाश हो जाएंगे। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षाएं 1 जुलाई से ही शुरू होंगी।
प्री प्राइमरी कक्षाएं/वाटिकाओं वाले स्कूलों में कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नए प्रवेश दिया जाएंगे। जिन स्कूलों में बाल वाटिकाएं नहीं हैं और पहली कक्षा में सभी सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे। जिन स्कूलों में प्रधानाचार्य नहीं हैं वहां पीईईओ/संस्था प्रधान के अधीन पूरी प्रक्रिया चलेगी।
जिले के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 17 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी। इन स्कूलों में 29 अप्रेल तक परीक्षा चलेगी। इसके बाद करीब एक सप्ताह टीचर्स को रिजल्ट तैयार करने, आंसर शीट जांचने और रिजल्ट अप्रूव कराने के लिए मिलेगा। सात मई को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिले में कक्षा एक से चार की परीक्षा मूल्यांकन आधारित होगी। कक्षा पांचवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। कक्षा छह और सात की परीक्षा स्कूल स्तर पर और कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा होगी। वहीं कक्षा नौ और ग्यारहवीं की परीक्षा समान परीक्षा योजना के तहत करवाई जाएंगी। कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा होगी।
प्राइवेट स्कूलों को रिजल्ट ऑफ लाइन तैयार करना होगा। वहीं सरकारी स्कूल शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट मॉड्यूल में परीक्षा परिणाम तैयार करेंगे। प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट को संबंधित मॉडल स्कूल अप्रूव करेंगे। प्राइवेट स्कूल बिना रिजल्ट अप्रूव करवाए इसकी घोषणा तथा टीसी जारी नहीं कर सकेंगे। एक मई से नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो जाएंगे। परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होने के बाद पूरक परीक्षाओं का आयोजन 8 से 15 मई के बीच विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 16 मई को होगी।

Home / Bharatpur / सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यूनिफॉर्म से लेकर छुट्टियों के लिए नए आदेश जारी, देखें शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो