scriptटीटीजेड में खुले आम बिक रहा कोयला, चल रही भट्टियां | Coal sold openly in TTZ, furnaces running | Patrika News
भरतपुर

टीटीजेड में खुले आम बिक रहा कोयला, चल रही भट्टियां

भरतपुर. ताज ट्रिपेजियम जोन में आने के बावजूद भरतपुर शहर में प्रदूषण के मानक ताक पर रखे हुए हैं। कोयले पर रोक होने के बावजूद शहर में खुलेआम कोयला बेचा जा रहा है।

भरतपुरMay 02, 2023 / 03:20 pm

Deenbandhu vashistha

टीटीजेड में खुले आम बिक रहा कोयला, चल रही भट्टियां

टीटीजेड में खुले आम बिक रहा कोयला, चल रही भट्टियां

भरतपुर. ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए ताज ट्रिपेजियम जोन में कोयले के उपयोग सहित भट्टियों के उपयोग पर रोक लगी हुई है। इसके लिए आगरा के आसपास आने वाले कुछ क्षेत्रों को भी ताज ट्रिपेजियम जोन में शामिल किया हुआ है। इनमेंं भरतपुर क्षेत्र भी ताज ट्रिपेजियम जोन में शामिल है। लेकिन भरतपुर में कोयले के उपयोग एवं प्रचलन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं हुई है। यहां खुलेआम कोयला बिक रहा है साथ ही उपयोग भी हो रहा है।
मंगलवार को शहर के अनाह गेट क्षेत्र के पास एक गली में खुलेआम कोयला बिकता नजर आया। इस दौरान यहां कोयले खरीदने वाले कुछ लोग आ रहे थे। इन लोगों से कोयले पर पाबंदी को लेकर बातचीत की तो बोले, उन्हें इस तरह की किसी पाबंदी की जानकारी नहीं है।
प्रदेश अलग, इसलिए नियमों की नहीं होती पालना
टीटीजेड के संरक्षण को लेकर जहां उत्तरप्रदेश सरकार लगातार इसके संरक्षण पर काम कर रही है। वहीं भरतपुर के आगरा से 50 किमी. दूर होने के बावजूद प्रदेश अलग होने के चलते नियमों की पालना तक नहीं होती।

Hindi News / Bharatpur / टीटीजेड में खुले आम बिक रहा कोयला, चल रही भट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो