अनिवार्य भाषा में करनी होगी भारतीय भाषा की पढ़ाई
अभी तक सीनियर सैकंडरी में छात्रों को एक ही भाषा विषय पढ़ना होता था। वह भारतीय व विदेशी कोई भी भाषा हो सकती थी, लेकिन नए शिक्षा सत्र 2025-26 से नए बदलावों के तहत स्टूडेंट्स को अनिवार्य भाषा में भारतीय भाषा की पढ़ाई करनी होगी। वहीं सीबीएसई में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं हो सकती हैं। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से इसके लिए तैयारी करने को कहा है। अगले महीने बोर्ड से जुड़े 28 हजार स्कूल प्रिंसीपल से इस बारे में राय ली जाएगी। बात दें कि सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। बोर्ड ने कथित तौर पर कक्षा 10वीं सीबीएसई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- https://results.cbse.nic.in/ के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 फरवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक कक्षा 10 के लिए परीक्षा आयोजित की थी। पिछले साल 12 मई 2023 को परिणाम घोषित किया गया था।