scriptBharatpur News: स्कॉर्पियो से मारी ASP की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन व ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास | Bharatpur ASP car was hit by a Scorpio an attempt was made to ram the car into the gunman and the driver | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News: स्कॉर्पियो से मारी ASP की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन व ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

भरतपुर जिले के बयाना में बदमाशों ने पुलिस के एडिशनल एसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया।

भरतपुरJan 08, 2025 / 02:54 pm

Lokendra Sainger

bharatpur news

File Photo

भरतपुर जिले के बयाना में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं इस बात का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस के एडिशनल एसपी जैसे बड़े अधिकारी की कार पर भी गाड़ी से हमला करने में बदमाश नहीं चूक रहे हैं। सोमवार देर रात गश्त के दौरान सामने से आ रही ब्लैक स्कॉर्पियो कार को रुकने का इशारा करने पर रोकने के स्थान पर एडिशनल एसपी की सरकारी गाड़ी में टक्कर मार कर गाड़ी के सामने के बम्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बदमाश इतने पर भी नहीं माने और कार को रूकवाने के लिए नीचे उतरे एएसपी के ड्राइवर मुकुट सिंह गुर्जर और गनमैन मधुबन सिंह में भी स्कॉर्पियो ड्राइवर ने टक्कर मारने का प्रयास किया। टक्कर से एएसपी की सरकारी गाड़ी के आगे का बंपर टूट गया और बाईं तरफ की खिड़की और साइड में रगड़ के निशान बन गए। टक्कर मारने के बाद बदमाश गाड़ी को मौके से भगा ले गए।
पुलिस की ओर से पीछा करने के दौरान करीब 5 किलोमीटर आगे स्कॉर्पियो का टायर फूट गया और ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर ही छोड़कर खेतों में भाग गया। स्कॉर्पियो में केमिकल की 14 खाली कैन मिली हैं। इससे स्कॉर्पियो के अवैध गतिविधि में लिप्त होने की आशंका है। टक्कर मारने की इस घटना में एएसपी के ड्राइवर ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सब- इंस्पेक्टर करतार सिंह को सौंपी गई है।
बयाना के एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने मामले में बताया कि सोमवार देर रात को वह इलाके में गश्त कर सरकारी गाड़ी से ड्राइवर और गनमैन के साथ वापस बयाना आ रहे थे। इसी दौरान कस्बे के गांधी चौक पर पंचायत समिति की तरफ से तेज गति में आती ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो को चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया। लेकिन स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तो नहीं इसके उलट उनकी सरकारी बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे सरकारी गाड़ी का बंपर टूट गया।
यह भी पढ़ें

साल 2025 में कोटा से स्टूडेंट सुसाइड का पहला मामला आया सामने, फिर एक छात्र ने की खुदकुशी

इसके बाद गनमैन मधुबन व ड्राइवर मुकुट सिंह ने नीचे उतरकर स्कॉर्पियो ड्राइवर से रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर ने उनके सरकारी चालक और गनमैन पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। ड्राइवर-गनमैन ने तत्काल पीछे हटकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद एएसपी ने वायरलेस रेडियो से बयाना कोतवाली थाना और रुदावल थाना की मोबाइल गश्त पार्टी को स्कॉर्पियो को पकड़ने के निर्देश दिए। पीछा कर सभी पुलिस टीमों ने करीब 5 किलोमीटर आगे ब्रह्मबाद गांव के संकरे रास्ते में स्कॉर्पियो का अगला टायर फूट गया। ड्राइवर स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़कर अंधेरे का लाभ उठा कर खेतों की तरफ भाग गया।
हालांकि खेतों में पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबरों से गाड़ी लहचोरा कलां निवासी यतेन्द्र धाकड़ के नाम से दर्ज पाई गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही केमिकल की खाली केनों के बारे में भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: स्कॉर्पियो से मारी ASP की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन व ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो