पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई और उसमें से होते हुए एटीएम बूथ में प्रवेश कर गए। बदमाश एटीएम में तोडफ़ोड़ करने लगे, तभी एटीएम की हॉट लाइन पुणे से जुड़ी होने के कारण वहां खतरे का अलार्म बज गया। इस पर पुणे कंट्रोल रूम ने कामां पुलिस को सूचना दी। इस पर कामां पुलिस तत्काल एटीएम पर पहुंच गई। वारदात की जगह से पुणे की दूरी की बात करें तो करीब 1300 किलोमीटर दूर है।
राजस्थान में यहां दलित छात्राओं द्वारा दाल परोसने पर नाराज कुक ने खाना फेंका !
पुलिस को देख भागे
पुलिस को देख बदमाश अपना सामान छोड भाग गए। पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर, जैक, गैस कटर, सब्बल, कैमरा स्प्रे, प्लास, ड्रिल मशीन एवं मिट्टी हटाने के लिए कस्सी आदि सामान को जब्त किया है। एसबीआई एटीएम का संचालन करने वाली कम्पनी टीएसआइ के मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि एटीएम में करीब 33 लाख का कैश था। इस मामले में कामां थाने में मामला दर्ज कराया गया है।