इसे लेकर विधायक ने बताया कि पिछले दिनों जिस तरीके से कोरोना संक्रमण में भारी बढ़ोतरी हुई है और ऐसे गंभीर मरीज सामने आए हैं जिन्हें ऑक्सीजन की बेहद जरूरत थी। ऐसे में भदोही जिले में भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसे लेकर महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में 200 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। जिसमें करीब एक करोड़ तक का खर्च आएगा।
गौरतलब हो कि भदोही के सांसद रमेश बिंद और औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से 35-35 लाख की धनराशि दी है। इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए 10 कालीन निर्यात को ने भी 35 लाख की धनराशि दान की है।
माना जा रहा है जब प्लांट स्थापित हो जाएगा तो इससे भदोही जिले में ऑक्सीजन के बड़े पैमाने पर उपलब्धता बढ़ जाएगी और किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में जान नहीं जा पाएगी।
By Mahesh Jaiswal