बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में आयोजित भव्य कुंभ मेला राजनीतिक अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंभ स्नान के बाद जहां भाजपा सरकार पर निशाना साध चुके हैं तो वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी जल्द ही कुंभ स्नान की संभावना जताई जा रही है । भदोही में भाजपा द्वारा आयोजित युवा सांसद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जब विपक्षी नेताओं के कुंभ स्नान पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुंभ सिर्फ भाजपा और याेगी जी का नहीं हैं। वह सभी का है और वहां सभी को स्नान करना चाहिए। उन्होेने कहा कि ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है और उन्हे भी कुंभ में नहा कर अपने पाप धो लेने चाहिए।