scriptयोगी के मंत्री ने कहा कुम्भ नहाकर पाप धुल लें विपक्षी नेता | BJP Leader Surya pratap shahi controversial comment on opposition | Patrika News
भदोही

योगी के मंत्री ने कहा कुम्भ नहाकर पाप धुल लें विपक्षी नेता

भदोही में पत्रकारों से बात करते हुए दिया बयान

भदोहीJan 30, 2019 / 12:48 pm

sarveshwari Mishra

Surya prakash Shahi

Surya prakash Shahi

भदोही. अखिलेश यादव के कुंभ नहाने के बाद राहुल और प्रियंका गांधी के कुंभ स्‍नान की तैयारियों को आड़े हांथ लेते हुए योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बड़ा बयान दे दिया। कहा कि ममता बनर्जी को भी कुंभ स्‍नान कर अपने पाप धो लेने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इन नेताओं को पहले ही कुंभ स्‍नान कर अपने पाप धो लेना चाहिए था लेकिन ये लोग अब तक कहां थे ।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में आयोजित भव्‍य कुंभ मेला राजनीतिक अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव कुंभ स्‍नान के बाद जहां भाजपा सरकार पर निशाना साध चुके हैं तो वहीं अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी जल्‍द ही कुंभ स्‍नान की संभावना जताई जा रही है । भदोही में भाजपा द्वारा आयोजित युवा सांसद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जब विपक्षी नेताओं के कुंभ स्‍नान पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्‍होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुंभ सिर्फ भाजपा और याेगी जी का नहीं हैं। वह सभी का है और वहां सभी को स्‍नान करना चाहिए। उन्‍होेने कहा कि ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है और उन्‍हे भी कुंभ में नहा कर अपने पाप धो लेने चाहिए।
BY-Mahesh Jaiswal

Hindi News / Bhadohi / योगी के मंत्री ने कहा कुम्भ नहाकर पाप धुल लें विपक्षी नेता

ट्रेंडिंग वीडियो