बुधवार की रात भदोही पुलिस ने बीते दिन हुई 3 लाख रुपए लूटकांड के आरोपी को एनकाउंटर में घायल कर दिया है। घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है और पूर्वांचल के कई जिलों में उस पर मुकदमा दर्ज है, ASP भदोही तेजवीर सिंह ने बताया कि चौरी थाना इलाके के गेराई बाजार के पास क्राइम ब्रांच और चौरी थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को जब रोका गया तो वह रुका नहीं। वह बाइक घुमाकर भागने लगा और जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग झोंक दिया।
भदोही•Mar 28, 2024 / 05:29 pm•
anoop shukla
भदोही पुलिस ने एनकाउंटर में 3 लाख के लुटेरे के पैर में मारी गोली, 25 हजार का है इनामी
Hindi News / Bhadohi / भदोही पुलिस ने एनकाउंटर में 3 लाख के लुटेरे के पैर में मारी गोली, 25 हजार का है इनामी