scriptAAP नेता अलका लांबा की सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी, कहा- ऐसे… | AAP Leader Alka Lamba Controversial statement on Cm yogi | Patrika News
भदोही

AAP नेता अलका लांबा की सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी, कहा- ऐसे…

उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को गवर्नेंस की जानकारी नहीं है इसलिए उन्हें माला लेकर हिमालय पर चले जाना चाहिए ।

भदोहीNov 21, 2017 / 03:09 pm

Akhilesh Tripathi

alka lamba

आप नेता अलका लांबा

भदोही. अपने पार्टी के प्रत्यासी के पक्ष में नुक्क्ड़ सभा करने पहुंची आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सीएम योगी आदित्य नाथ पर विवादित बयान देते हुए उन्हें …. कह दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को गवर्नेंस की जानकारी नहीं है इसलिए उन्हें माला लेकर हिमालय पर चले जाना चाहिए ।
सूबे के विकास को लेकर योगी सरकार पर हमलावर हुई अलका लम्बा ने कहा की जो व्यक्ति गोरखपुर से कई बार सांसद रहा हो और वर्तमान में सूबे का सीएम होने के बावजूद बीआरडी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक न कर सके और उसके कारण वहां मासूम बच्चों की मौत हो तो ऐसे सीएम को वो …. मानती हैं।
भदोही में मीडिया से बातचीत करने के दौरान सिर्फ भाजपा पर हमलावर हुई अलका लम्बा ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय द्वारा हाथ काटने के विवादित बयान देने और उस पर सफाई पेश करने पर कहा की प्रदेश अध्यक्ष ने ……काम किया है । भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष का पद नहीं दिया लेकिन देश में जनता विपक्ष की भूमिका में हैं और हाथ काटने ने विवादित बयान के बाद जनता द्वारा उठाये गए सवालों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने डरकर बयान वापस लिया है।
देश में पद्मावती फिल्म पर छिड़े विवाद पर लम्बा ने कहा की सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच राष्ट्र माता को लेकर ठन गयी हैउन्होंने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ को गवर्नेंस की जानकारी नहीं है इसलिए उन्हें माला लेकर हिमालय पर चले जाना चाहिए। शिवराज सिंह जहां पद्मावती को राष्ट्रमाता बताने पर तुले हुए हैं वहीं योगी आदित्यनाथ गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को इस फिल्म से कोई मतलब नहीं है, इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड को अपना अंतिम फैसला लेना चाहिए ।
BY- MAHAEH JAISWAL

Hindi News / Bhadohi / AAP नेता अलका लांबा की सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी, कहा- ऐसे…

ट्रेंडिंग वीडियो