स्कूल बैग में छिपा था कोबरा
घटना बैतूल के ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर की है। जहां एक घर में बच्चे के स्कूल बैग से स्नैक कैचर ने करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप पकड़ा है। परिवार के मुताबिक स्कूल बैग कमरे में टेबिल के ऊपर रखा हुआ था और जब सुबह बच्चा स्कूल जाने के लिए बैग उठाने पहुंचा तो उसे सांप के फुफकारने की आवाज आई। बच्चे ने परिजन को बात बताई तो परिजन कमरे में गए तो उन्हें भी सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद स्नैक कैचर को सूचना दी गई। सूचना पाते ही स्नैक कैचर घर पहुंचा पूरे कमरे की तलाशी ली लेकिन कहीं सांप नहीं मिला। फिर स्नैक कैचर ने स्कूल बैग को खोलकर देखा तो कोबरा कुंडली मारे बैठा हुआ था। यह भी पढ़ें