प्रदेश में लगातार ही लोगों के नदी नाले में बहने के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके लोगों की लापरवाही के नजारे बढ़ते जा रहे हैं। लगातार ही बहने की घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके लोग भी खुद अपनी जान से खिलवाड़ करने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बैतूल जिले से आया है। जहां ड्राइवर की लापरवाही से ट्रैक्टर पानी की धार में फंस गया। हालांकि, वहां मौजूद ग्रामीणों ने चालक को बचा लिया।
यह भी पढ़ें- MPPEB Recruitment : कई सरकारी विभागों में निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
1 कि.मी दूर मिली ट्रॉली, देखें वीडियो
आपको बता दें कि, ये मामला बैतूल जिले के चिखलीमाल गांव से सामने आया है, जहां उफनते पुल को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच मझधार में फंस गई। ग्रामीणों ने फौरन रेस्क्यू कर रस्सियों के सहारे चालक को उफनती नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग होकर नदी में बह गई। जो बाद में लगभग 1 किलो मीटर दूर जाकर मिली।