scriptरेलवे पुल पर फोटो खींचना बना मौत का कारण | Taking photographs on the railway bridge became the cause of death | Patrika News
बेतुल

रेलवे पुल पर फोटो खींचना बना मौत का कारण

दो युवक पुल पर खींच रहे थे फोटो, ट्रेन से कटे

बेतुलFeb 06, 2022 / 12:12 am

yashwant janoriya

दो युवक पुल पर खींच रहे थे फोटो, ट्रेन से कटे

दो युवक पुल पर खींच रहे थे फोटो, ट्रेन से कटे

शाहपुर. रेलवे पुल पर बरबटपुर के पास फोटो खींच रहे दो युवकों की ट्रेन से कटकर शनिवार शाम मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि युवकों के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। एक युवक की तो गर्दन कटकर फिंका गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया गया कि शनिवार शाम लगभग 5.30 बजे अप टै्क पर माचना नदी पर स्थित रेलवे पुल पर फोटो सूट कर रहे दो युवकों की ट्रेन संख्या 12857 बागमती एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया जो कि ट्रेन में घसीटते हुए लगभग 200 मीटर तक तक गया। युवकों के हाथ,पैर कट गए हैं। दोनों युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। शव के पास ही एक पासपोर्ट फोटो मिला है,जिस पर मुनिल विश्वकर्मा लिखा हुआ है। गांव में शादी में आए युवक होने की चर्चा थी,लेकिन सरपंच और कोटवार ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बाराती होने से इंकार किया है। शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया हैं। मुकाती ने बताया फोटो सेशन के चक्कर में हादसा हुआ है। मौके पर बैग मिला है। कैमरे की बैटरी है। मोबाइल कवर भी पड़ा हुआ था। पंचनामा बनाकर पीएम करवाया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच की जाएगी। मृतकों को पतारसी कर पता लगाया जाएगा।

शादी से वापस लौट रही महिला की मौत, दो घायल
बैतूल. शादी से लौट रही एक महिला की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। वही दूल्हे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए भोपाल रैफर किया है। हादसे के बाद शादी की खुशियां काफूर हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक पर केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाबरी से बारात भूमकाढाना गई थी। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद दूल्हे की मां सुमरती बाई और दो अन्य रिश्तेदार बाइक पर सवार होकर वापस गांव डाबरी आ रहे थे। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे शाहपुर के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में चतरिया बाई पति सुकल चौहान (50) निवासी चाबरी और सोनू व सुमरती बाई घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। उपचार के दौरान चतरिया की मौत हो गई। वहीं सुमरती की भी हालत गंभीर होने से भोपाल रैफर किया है। वहीं सोनू का इलाज हो रहा है। हादसे की खबर लगते ही विवाह की खुशियां मातम में बदल गई। शनिवार सुबह मृत महिला का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Betul / रेलवे पुल पर फोटो खींचना बना मौत का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो