scriptश्रावणी ने जीता गोल्ड करेगी दिल्ली में प्रदर्शन | Shravani wins gold to perform in Delhi | Patrika News
बेतुल

श्रावणी ने जीता गोल्ड करेगी दिल्ली में प्रदर्शन

जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बैतूल जिले के कराते खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल सहित १७ मेडल जीते हैं। स्पर्धा में ३० खिलाडिय़ोंं ने भाग लिया था।

बेतुलJun 05, 2019 / 09:27 pm

ghanshyam rathor

 The players performing in the competition

The players performing in the competition


बैतूल। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बैतूल जिले के कराते खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल सहित १७ मेडल जीते हैं। स्पर्धा में ३० खिलाडिय़ोंं ने भाग लिया था।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कराते कोच महेन्द्र सोनकर ने बताया कि 31 मई से 2 जून तक आयोजित स्पर्धा में 9-10 आयु वर्ग में कुमारी श्रावणी ने कराते का उम्दा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। अंशिका जैन द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह 9-10 आयु वर्ग में अंशिका ने कुमीते में कास्य, अनुष्का पाटिल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 10-11 आयु वर्ग में दिक्षा द्वितीय स्थान पर रही। 12-13 आयु वर्ग में सभ्यता ने सिल्वर और वंश कुमार पदम ने काता और कुराते दोनों स्पर्धाओं में दो रजत पदक प्राप्त किए। सोनकर ने बताया कि पियुष ने दोनों विधाओं में कांस्य पदक अर्जित किया। 11-12 वर्ग में शुभम चटर्जी ने 35 किलो वजन वर्ग में रजत, योगेन्द्र ने 40 किलो में कास्य, तुषार श्रीवास ने रजत , तनु मालवीय ने सीनियर केटेगरी में रजत पदक प्राप्त किया। इसी तरह सीनियर केटेगरी में कपिल खातरकर ने भी रजत पदक हासिल किया। गायत्री धुर्वे, भूमि हनोते ने रजत पदक तथा वंदिता और कृतिका ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडिय़ों को खेल अधिकारी मनु धुर्वे, हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खंडेलवाल, खेल प्रशिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सम्मानित किया।

Hindi News / Betul / श्रावणी ने जीता गोल्ड करेगी दिल्ली में प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो