बैतूल। अमृत योजनांतर्गत शहर में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम दो कंपनियों द्वारा किया जा रहा है लेकिन जो काम चल रहा है वह आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। बारिश से पहले पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढों को नहीं भरे जाने से उनमें बारिश का पानी थम गया और जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। बताया गया कि शहर के शंकर वार्ड में एसटीडी चौक से फिल्टर प्लांट मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने डेढ़ माह पहले लोगों के घरों के सामने गड्ढें खोद दिए गए थे। पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन गड्ढों को वैसे छोड़ दिया गया। पाइप को भी नहीं जोड़ा गया। अब बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर गया है जिसके कारण रोजाना हादसे का अंदेशा बना रहता है। वार्डवासियों का कहना था कि गड्ढों को भरे जाने के लिए वे कई बार नगरपालिका में शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि नगरपालिका किसी हादसे का इंतजार कर रही है।
अधूरा पड़ा हैं पाइप लाइन बिछाने का काम
शहर में पाइप लाइन बिछाए जाने का काम अब भी कई वार्डों में अधूरा होना बताया जाता है। ईपीसीएल एवं लक्ष्मी प्रा. लि कंपनी द्वारा शहर में पाइप लाइन बिछाए जाने का एडिशनल काम किया जा रहा है लेकिन इसमें भी खुली लापरवाही सामने आ रही है। पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। कई जगहों पर अधूरी पाइप लाइन छोड़ दी गई है। लोगों के घरों के सामने सड़क खोद दिए जाने से बारिश में कीचड़ हो रहा है। यह स्थिति केंद्रीय विद्यालय के सामने भी बनी हुई स्कूल के सामने पाइप लाइन बिछाई थी लेकिन ठीक से भराव नहीं होने के कारण बारिश में कीचड़ हो रहा है। जिससे बच्चों को स्कूल के अंदर जाने से दिक्कतें आ रही है।
इनका कहना
– लक्ष्मी प्रा.लि कंपनी द्वारा अमृत योजनांतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है। शिकायत मिलने पर कंपनी के कर्मचारियों को तत्काल गड्ढें भरने के निर्देश दिए गए हैं।
– प्रियंका सिंह, सीएमओ नगरपालिका बैतूल।
Hindi News / Betul / पढ़े, पाइप लाइन बिछाने खोदे दिए गड्ढें बंद करना भूली कंपनी