scriptMP News: सड़क ने विकास के दावों की खोली पोल! 10 किमी कंधे पर उठाकर शव ले गए ग्रामीण | MP News road exposed claims of development Villagers carried the dead body on their shoulders for 10 km | Patrika News
बेतुल

MP News: सड़क ने विकास के दावों की खोली पोल! 10 किमी कंधे पर उठाकर शव ले गए ग्रामीण

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की सड़क ने सरकार के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है। शव को कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर दूर लाया गया है।

बेतुलAug 03, 2024 / 02:00 pm

Himanshu Singh

betul news

betul news

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 10 किलोमीटर दूर कंधे पर रखकर ले जाया गया। ऐसे क्यों हुआ आइए हम आपको बताते हैं।

गांव में नहीं है पक्की रोड


यह मामला घोड़ाडोंगरी विकासखंड के दानवाखेड़ा गांव का है। सड़क पक्की न होने की वजह यहां पर आवागमन मुश्किल हो गया है। घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा से रामपुर तक 10 किलोमीटर पक्की रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों कीचड़ भरी सड़क से आवाजाही करना पड़ता है।

पानी में डूबने से हुई मौत


पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसे ग्रामीणों ने शव को उठाकर 10 किलोमीटर दूर रामपुर लाया गया। यहां से शव को वाहन में रखकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया है। इधर थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया कि दानवाखेड़ा गांव निवासी उदन शाह अपनी दूसरी पत्नी के घर से पहली पत्नी के घर जा रहा था। जब वह नहीं पहुंचा तो तलाश शुरु कर दी गई। इसके बाद गांव के ही पास एक नदी के पास उसका शव मिला है।
गांव में सड़क न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों द्वारा सड़क के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन तक किया है, लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं मिला। सड़क के हाल अबतक बेहाल हैं।

Hindi News / Betul / MP News: सड़क ने विकास के दावों की खोली पोल! 10 किमी कंधे पर उठाकर शव ले गए ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो