पुलिस के अनुसार, जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ठुठामा गांव में रहने वाली एक युवती को अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम हो गया था। युवक का नाम नवीन है। नवीन ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई थी।
12 जून को युवती की शादी हो गई थी। ससुराल में युवती को पता चला की वो गर्भवती है। शादी के चार दिन बाद युवती ससुराल से वापस अपने मायके आ गई। मायके आने के बाद विवाहिता अपने प्रेमी से मिली और उससे गर्भवती होने की जानकारी देते हुए उससे विवाह करने को कहा। लेकिन प्रेमी नवीन ने शादी करने के लिए इंकार कर दिया। बेइज्जती के डर से युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।
युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि युवती का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण से युवती ने समाज में बेज्जती के डर से आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, जिले में रेप की एक और वारदात सामने आई है। बोरदेही थाना क्षेत्र के ही देहलवाड़ा गांव में एक आरोपी ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ एक साल तक रेप किया। आरोपी के चुंगल से बचकर निकली पीड़िता ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मे आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।